गुजरात के मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) पर भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़े जाने के बाद एक बार फिर गुजरात से ही भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है. जानकारी के मुताबिक द्वारका से पुलिस ने करीब 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद (Drugs Worth 350 Crore) की है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
66 किलो ड्रग्स बरामद
जानकारी के मुताबिक देवभूमि द्वारका पुलिस को करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ को जब्त करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खंभालिया के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया. खंभालिया के पास से पुलिस ने 350 करोड़ रुपये (Drugs Worth 350 Crore) कीमत के 66 किलो मादक पदार्थ के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है.
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. द्वारका पुलिस ये जानकारी जुटाने में जुटी है कि इतनी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ कहां से आया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि समुद्र के रास्ते ड्रग्स की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद संयुक्त अभियान चलाकर पुलिस ने ड्रग्स बरामद (Drugs Worth 350 Crore) कर ली. इसमें स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एलसीबी और एसओजी की टीम भी शामिल रही.
Image Courtesy: Google.com
संयुक्त ऑपरेशन से हुआ खुलासा
गौरतलब है कि देवभूमि द्वारका पुलिस की अन्य शाखाओं ने ड्रग के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है. ऑपरेशन को एलसीबी और एसओजी ने अंजाम दिया है. अब तक समुद्र के रास्ते ड्रग्स तस्करी के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मुंद्रा पोर्ट से 21 हजार करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़े जाने पर पढ़ें अडानी ग्रुप ने क्या कहा
मुंद्रा पोर्ट से बरामद हुई थी 21 हजार करोड़ की हेरोइन
बता दें कि कुछ दिन पहले मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) से 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई थी. भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त होने के बाद अब इस मामले की जांच में एनआईए (NIA) जुटी है. इस मामले को लेकर अडानी ग्रुप की ओर से कहा गया कि उसके अधिकार क्षेत्र में सिर्फ पोर्ट का संचालन है, सुरक्षा नहीं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4