पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे(Election Result 2022) ये बताते हैं कि चार राज्यों ने बीजेपी पर फिर से भरोसा जताया है तो वहीं पंजाब(Punjab) की जनता ने कांग्रेस(Congress) के हाथ खाली कर दिए हैं, वहां आम आदमी पार्टी(AAP) पहली बार सत्ता में आ रही है. इस चुनाव में दोबारा जीत हासिल कर बीजेपी(BJP) ने कई मिथक तोड़ दिए हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने एक नया इतिहास रच डाला है. लेकिन इन सबके अलावा इन चुनावी नतीजों का एक और मतलब भी है, जिसमें मौजूदा सीएम(Current CM) से लेकर पूर्व सीएम(Former CM) और सीएम कैंडिडेट(CM Candidate) तक भारी अंतर से चुनाव हार गए.
मोदी मैजिक आया काम पर धामी को नहीं जीत सके अपनी सीट
अकेले पंजाब(Punjab) में तीन ऐसे दिग्गज नेता हैं जिन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा उत्तराखंड में मौजूदा सीएम समेत दो दिग्गज नेताओं को इस बार हार मिली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की हार इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि महंगाई(Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment)समेत कई मुद्दे के चुनावी मैदान में होते हुए भी मोदी मैजिक(Modi Magic) काम कर गया और बीजेपी चार राज्यों में सत्ता में आ रही है लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी सीट नहीं बचा पाए.
image courtesy: google.com
पंजाब में मौजूदा सीएम और तीन पूर्व सीएम की हार
इस चुनाव परिणाम से ऐसा लगता है मानो मौजूद सीएम से लेकर पूर्व सीएम तक जनता का मिजाज नहीं भांप पाए. अकेले पंजाब में ही मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी(Charanjit Singh Channi) जिन्होंने दो-दो सीटों से चुनाव लड़ा, जिनमें से एक सीट पर तो 35 हजार से ज्यादा के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. उनके अलावा दो-दो पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल भी चुनाव हार गए. कैप्टन अमरिंदर सिंह(Captain Amarinder Singh) ने तो नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाकर बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे थे लेकिन अपनी सीट भी नहीं बचा सके. चुनावी नतीजों(Election Result 2022) से पहले उन्हें भी ये उम्मीद नहीं होगी कि पटियाला(Patiala) में उन्हें ऐसी करारी हार का सामना करना पड़ेगा. इनके अलावा पूर्व सीएम राजिंदर कौल भट्टल को भी हार का सामना करना पड़ा. उत्तराखंड और पंजाब के अलावा गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ(Churchill Alemao) को भी हार का सामना करना पड़ा.
image courtesy: google.com
उत्तराखंड के मौजूदा सीएम को मिली हार
उत्तराखंड(Uttarakhand) में जहां भाजपा दोबारा सरकार बनाने वाली है, वहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी(Pushkar Singh Dhami) खुद अपनी सीट हार गए. कांग्रेस के भुबन कापड़ी ने उन्हें 6 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी लालकुआं सीट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि हरीश रावत(Harish Rawat) की ये पहली हार नहीं है बल्कि साल 2017 में जब वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्हें दो-दो सीटों से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार हरिद्वार ग्रामीण से उनकी बेटी अनुपमा रावत(Anupama Rawat) ने जीत हासिल की है.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: कैप्टन, चन्नी, बादल, सिद्धू और मजीठिया ये हैं पंजाब के 5 बड़े चेहरे जो अपनी सीट भी नहीं बचा सके
सीएम कैंडिडेट की भी हुई हार
इसके अलावा आम आदमी पार्टी(AAP) ने जिन्हें सीएम कैंडिडेट(CM Candidate) घोषित किया था, उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. गंगोत्री सीट से अजय कोठियाल(Ajay Kothiyal) को बीजेपी प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं गोवा(Goa) की बात करें तो वहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं आम आदमी पार्टी(AAP) ने गोवा में अमित पालेकर को सीएम फेस घोषित किया था, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर दो मौजूदा सीएम और पांच पूर्व सीएम को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4