पांच राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनाव(Assembly Election 2022) के बाद आज वोटों की गिनती(Election Result 2022) जारी है. जिसमें उत्तर प्रदेश(UP Election Result 2022) और मणिपुर में बीजेपी(BJP) आगे चल रही है तो वहीं गोवा में कांग्रेस(Congress) 40 में से 20 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा पंजाब(Punjab Election Result 2022) में आम आदमी पार्टी(AAP) शुरुआती बढ़त बनाए हुए है, तो वहीं उत्तराखंड(Uttarakhand Election Result 2022) में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
पांच राज्यों के शुरुआती रूझान
हालांकि अभी ये शुरुआती रूझान हैं लेकिन कभी-कभी रूझान ही स्पष्ट संकेत देते हैं कि सूबे में किसकी सरकार बनने जा रही है. रिजल्ट से पहले आए एग्जिट पोल की मानें तो यूपी में बीजेपी वापसी कर रही है, हालांकि आज ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि किस एग्जिट पोल में कितनी सच्चाई है. मतगणना के बाद ये साफ हो जाएगा कि अन्य चुनावों की तरह एग्जिट पोल सच साबित होते हैं या फिर बिहार विधानसभा चुनाव की तरह मामला उलट होता है.
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ कामतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2022
चुनाव आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम
चुनाव आयोग(EC) की ओर से मतगणना(Counting) को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. 5 राज्यों की करीब 1200 हॉल में 50 हजार से ज्यादा मतगणना कर्मी ड्यूटी में लगाए गए हैं. गुरुवार यानि आज सुबह 8 बजे से ही काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मतदान केन्द्रों पर भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. काउंटिंग के बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट (Akhilesh Yadav) किया है कि मतगणना केन्द्र से सर्टिफिकेट लेकर ही घर जाएं.
ये भी पढ़ें: जमानत जब्त और त्रिशंकु विधानसभा का मतलब जान लीजिए, रिजल्ट समझने में आसानी होगी
वाराणसी में काउंटिंग से पहले बवाल
बता दें कि काउंटिंग से पहले वाराणसी(Varanasi) में ईवीएम(EVM) पकड़े जाने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. अखिलेश यादव ने कहा कि गाड़ी से ईवीएम कहीं ले जाई जा रही थी. हालांकि बाद में चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि ये ईवीएम ट्रेनिंग के लिए ले जाई जा रही थी. चुनाव आयोग ने इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सस्पेंड भी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के कई नेता काउंटिंग को लेकर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, हालांकि कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है, जो पांच राज्यों के चुनावी मैदान में उतरे हजारों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगा.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4