Eng vs SL T20 WC: टी-20 क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है। सोमवार को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर ने तूफानी शतक जड़ा। ये उनका टी-20 में पहला शतक था। जबकि इस विश्वकप (Eng vs SL T20 WC) में भी किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा लगाया पहला शतक था। बटलर ने पारी की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने इस मैच में बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि श्रीलंका ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
Very proud day for me and great character from the boys! I love this team!! 🏴 pic.twitter.com/jlQlFlZHBH
— Jos Buttler (@josbuttler) November 1, 2021
जोस बटलर ने बिगाड़ा श्रीलंका का पूरा गणित:
यह मुकाबला श्रीलंका टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा था। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की शुरुआत बहुत खराब रही और 35 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन एक छोर पर जोस बटलर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते रहे। बटलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टी20 शतक जड़ा और अकेले दम पर श्रीलंकाई टीम को 163 रन तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने जो 163 रन बनाए उसमें अकेले बटलर का 101 रनों का योगदान था। उन्होंने 67 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे।
बटलर ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड:
इस मैच में बटलर की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। पहले ओवर से अंतिम ओवर तक बटलर ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जमाया। इंग्लैंड की तरफ से विश्वकप में किसी बल्लेबाज़ द्वारा लगाया यह दूसरा शतक था। बटलर ने अपनी नाबाद 101 रन की पारी खेलने के लिए 67 गेंदों का सहारा लिया जो कि एक रिकॉर्ड है। टी20 विश्व कप के किसी भी मैच में आज तक कोई भी खिलाड़ी इतनी गेंदें खेलने में सफल नहीं हुआ है। मतलब बटलर टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैबटलर ने अपनी नाबाद 101 रन की पारी खेलने के लिए 67 गेंदों का सहारा लिया जो कि एक रिकॉर्ड है। टी20 विश्व कप के किसी भी मैच में आज तक कोई भी खिलाड़ी इतनी गेंदें खेलने में सफल नहीं हुआ है।
1. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 67 गेंदें – (श्रीलंका)
2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 66 गेंदें (भारत)
3. मार्लन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) – 66 गेंदें (इंग्लैंड)
ये भी पढ़ें: टी-20 में टीम इंडिया को पाकिस्तान से मिली करारी हार, 29 साल बाद पहली बार हारा भारत
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4