England Tour Pakistan: पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और दुखद खबर है। न्यूज़ीलैण्ड के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द (England Tour Pakistan) कर दिया है। सुरक्षा कारणों के चलते दोनों ही टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया। इससे आने वाले कई सालों में भी पाकिस्तान क्रिकेट के हालात सुधरते नज़र नहीं आ रहे है। श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही पाकिस्तान में कोई भी देश खेलने नहीं जाना चाहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अबुधाबी, दुबई और शारजाह के मैदानों पर अपनी सीरीज करवानी पड़ती है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले थी 2 टी20 मैचों की सीरीज:
आपको बता दें इंग्लैंड की टीम टी-20 विश्वकप से पहले दो मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान जाने वाली थी। लेकिन दो दिन पहले जब कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते मैच से कुछ समय पहले ही खेलने से मना कर दिया था। इसको देखते हुए इंग्लैंड बोर्ड ने भी कड़ा फैसला लिया है। इंग्लैंड बोर्ड ने इसकी घोषणा ट्विटर पर की। ECB ने अपने आधिकारिक ट्विटर से लिखा ”पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की महिला और पुरूष टीम जाने वाली थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इस दौरे को रद्द किया जाता है।”
खेल से भी ज्यादा जरुरी खिलाड़ियों की सुरक्षा: ECB
इंग्लैंड बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि ”हमारे लिए खेल से भी ज्यादा जरुरी खिलाड़ियों की सुरक्षा है। हमारे खिलाड़ियों की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, पाकिस्तान में जाना इस समय सही नहीं होगा। इसको देखते हुए हमने अपने खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दौरा रद्द करने के बारे में सूचित कर दिया है। कोरोना और सुरक्षा दोनों से खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए दौरा रद्द करना ही सही फैसला है।
पाकिस्तान क्रिकेट को तगड़ा झटका:
आपको बता दें 19 साल बाद कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज फिक्स हुई थी। ऐसे में मैच से चंद समय पहले मेहमान टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते खेलने से मना कर दिया था। जिससे दुनिया भर में पाकिस्तान की किरकिरी भी हुई। क्रिकेट इतिहास में शायद ही ऐसा पहले हुआ होगा। इसको लेकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। अब इंग्लैंड ने भी दौरा रद्द करके पाकिस्तान क्रिकेट को तगड़ा झटका दिया है।
यहाँ पढ़ें: पाकिस्तान की किरकिरी! टॉस से पहले बड़ा ड्रामा, खतरे के कारण न्यूजीलैंड ने किया खेलने से मना
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4