गोवा वो टूरिस्ट प्लेस बन चुका है जो लोगों के बीच बीते कुछ सालों में लोगों के बीच कॉफी पॉपुलर है. गोवा के टूरिस्ट प्लेसेस में खासतौर से यहां के बीचेज काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. विंटर्स में जब देश के बाकी हिस्सों में ठंड होती है तो लोग गोवा आना ज्यादा पसंद करते हैं. यहां पर कई सारे बीचेज मौजूद हैं. नॉर्थ से लेकर साउथ तक यहां हर पांच मिनट की दूरी पर आपको एक नया बीच मिल जाएगा.
गोवा के बीचेज सिर्फ इंडिया के लोगों के ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. यहां पर कई सारे बीचेज के ऑप्शंस होने के कारण लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कहां जाएं और किसे छोड़ दें. ऐसे में आप यहां पर कौन से बीच पर घूम सकते हैं चलिए आपको बताते हैं.
कलंगुट बीच
सबसे पहले आपको लेकर चलते हैं कलंगुट बीच की सैर पर. ये यहां का सबसे लंबा बीच है. इसे समुद्र तटों की रानी भी कहा जाता है. यहां पर आपको हमेशा लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी. यहां का माहौल बहुत ही ज्यादा फ्रेंडली रहता है. साथ ही ये गोवा का सबसे बिजी और व्यावसायिक बीच भी है.
बागा बीच
इसके बाद कलंगुट बीच के पास मौजूद है बागा बीच. ये सनसेट के ब्यूटीफुल व्यूज और नाइटलाइफ के लिए सबसे ज्यादा फेमस है. इसी वजह से ये बहुत से लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है.
ये भी पढ़ें: मैसूर के प्लेसेस की कीजिए सैर, मिलेगा एक अलग एक्सपीरियंस
इसके बाद आपको लेकर चलते हैं मोरजिम बीच की सैर पर. इसे यहां का सबसे शांत बीच भी कहा जाता है. यहां पर वाइल्ड सैंड का मजा लिया जा सकता है. इसके अलावा आप यहां पर सनसेट के बहुत ही ब्यूटीफुल व्यूज को भी एन्जॉय कर सकते हैं.
अंजुना बीच
इसके बाद आपको लिए चलते हैं अंजुना बीच. ये वॉटरस्पोर्ट्स, नाइटक्लब, पार्टीज और पिस्सू मार्केट्स के लिए जाना जाता है. ब्यूटीफुल अट्रैक्शंस की वजह से ये लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4