सोशल मीडिया की बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी फेसबुक अपना नाम बदलने के विचार में है. द वर्ज (The Verge) की एक रिर्पोट के मुताबिक मार्क ज़करबर्ग जो फेसबुक के सीईओ है, वे कंपनी की एनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस (Annual Connect Conference) में नाम बदलने की योजना पर बात कर सकते है. यह कॉंन्फ्रेंस अगले हफ्ते यानि 28 अक्टूबर, 2021 को होने वाली है. हांलाकि, संभावना ये भी है कि मार्क ज़करबर्ग (Mark Zuckerberg) इस कॉन्फ्रेंस से पहले नाम का अनावरण करें.
क्या है पूरी बात
जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक ऐप का नाम नहीं बदलने वाला बल्कि कंपनी अपनी री-ब्रांडिंग के लिए ऐसा करने की सोच रही है. ब्रांडिंग प्रोसेस में फेसबुक ऐप की सारी सर्विस जैसी पहले चलती थी वैसी ही चलती रहेंगी. दरअसल, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जो फेसबुक के प्रॉड्क्ट्स कहे जाते है, अब उनको एक कंपनी के नए बैनर के अंतर्गत लेकर जाने की योजना चल रही है क्योंकि फेसबुक स्वयं एक प्रॉडक्ट है. रिर्पोट के अनुसार, अब एक नई कंपनी बनाई जाएगी जिसके अंदर ये तीनों ऐप्स- वॉट्सऐप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook) के साथ-साथ बाकी सारे प्रॉडक्ट्स भी शामिल होंगे. फेसबुक ने इस बात पर कहा कि वे किसी भी तरह की “रूमर या स्पेक्युलेशन” पर कोई कमेंट नहीं कर रही है.
देखें ये वीडियो: एनडीपीएस की विशेष अदालत ने खारिज की आर्यन खान की जमानत याचिका, जेल में बिताएंगे अभी और दिन….
द वर्ज की मंगलवार की रिर्पोट के अनुसार कंपनी खुदको रिब्रांड कर ‘मेटावर्स’ (Metaverse) से संबंधित नाम रख सकती है. फेसबुक के सीईओ मार्क ने 2004 में कहा था कि फेसबुक का भविष्य मेटावर्स कॉन्सेप्ट में है. मेटावर्स का मतलब है एक वर्चुअल-रियलिटी स्पेस, जिसमें यूजर कंप्यूटर से जेनरेट किए गए वातावरण में एक दूसरे से कनेक्ट कर पाएं.
आपको बता दें कि 2015 में गूगल (Google) ने अपनी सभी सर्विस के लिए अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) नामक पेरेंट कंपनी बनाई थी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की गहलोत सरकार ने लिए दो बड़े फैसले, बेरोजगारों को होगा बड़ा फायदा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4