प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानूनों की वापसी ऐलान के बाद से किसानों की बैठक लगातार जारी है. ऐसे में अब शनिवार को एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक सिंघू बॉर्डर पर हुई. किसानों की इस बैठक में आंदोलन के भविष्य और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
सरकार को सौंपे गए 702 किसानों के नाम
किसान नेता योगेंद्र यादव के अनुसार सरकार के सामने सभी 6 मांगे रखी गई थी. इस पर सरकार ने क्या काम किया है, इसे लेकर मीटिंग में चर्चा होने के बाद फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक साथ इस आंदोलन में आए थे और एक साथ ही वापस जाएंगे. आगे योगेंद्र यादव ने कहा कि सभी मांगे पूरी होने के बाद हम यहां से जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सिंघु बॉर्डर पर किसानों की बड़ी बैठक आज, किसान आंदोलन पर हो सकता है बड़ा फैसला!
राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान
राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर के चारों बॉर्डर पर एक साल से चल रहा किसान आंदोलन (Farmers Protest) अभी खत्म नहीं होगा. आपको बता दें कि इससे पहले कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों की आय को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश समेत देश में किसानों की आय बढ़ रही है.
इस दौरान तोमर ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा प्रदेश सरकार की मदद के जरिए किसानों की आय में वृद्धि को सुनिश्चित किया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत एक दिसंबर 2021 की स्थिति के अनुसार कई लाख किसानों को लाभान्वित किया गया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4