संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक(Farmers Meeting Update) को लेकर मीडिया में चल रही ख़बरों पर अब किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सफाई दी है. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि गलती से घोषणा हो गई कि संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक है, जबकि ऐसा नहीं है. बता दें कि ऐसी ख़बरें सामने आई थी कि 1 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक बुलाई है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
32 किसान संगठनों की बुलाई गई है बैठक
किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि 32 किसान संगठन और वे लोग जो सरकार के साथ बातचीत के लिए जाते थे, उनकी बैठक बुलाई गई है. हमारे लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों, एमएसपी की कमेटी के मुद्दों पर चर्चा होगी. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक(Farmers Meeting Update) की घोषणा गलती से हो गई थी. 4 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी. इसके अलावा हरियाणा सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठक की बात को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने जानकारी दी है.
आज 32 किसान संगठन और वे लोग जो सरकार के साथ बातचीत के लिए जाते थे, उनकी बैठक बुलाई गई है। ग़लती से घोषणा हो गई कि संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक है। हमारे लोगों के खिलाफ दर्ज़ मामलों, MSP की कमेटी के मुद्दे पर चर्चा होगी: किसान नेता दर्शनपाल सिंह pic.twitter.com/XL7o8Wzf55
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2021
सरकार ने कमेटी के लिए मांगें पांच नाम
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से किसानों को बैठक के लिए कोई भी औपचारिक या अनौपाचरिक आमंत्रण नहीं मिला है. अब तक ऐसी कोई भी बैठक निर्धारित नहीं है. हालांकि इन सबके बीच सरकार का रूख नरम पड़ता दिखाई दे रहा है. सरकार की ओर से पंजाब के किसान संगठनों को एक फोन कॉल कर ये कहा गया कि कमेटी के लिए पांच नाम दें. हालांकि ये नहीं बताया गया कि उस कमेटी का काम क्या होगा. हालांकि एमएसपी(MSP) पर गारंटी कानून के लिए सरकार की ओर से कमेटी बनाए जाने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री तोमर ने कहा- अब लौट जाएं किसान, किसानों के हित में काम कर रही है सरकार
50-55 हज़ार मुकदमें जो आंदोलन के दौरान दर्ज़ हुए हैं वे वापस लिए जाएं, MSP गारंटी क़ानून बनें, जिन किसानों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा मिले, जो ट्रैक्टर बंद हैं उन्हें ट्रैक्टर दिए जाएं। अब ये हमारे मुख्य मुद्दे हैं। सरकार को बातचीत करनी चाहिए: BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत pic.twitter.com/Be8uCX5xmx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2021
आंदोलन के दौरान दर्ज हुए 50-55 हजार मुकदमे
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत(Rakesh Tikait) ने कहा है कि आंदोलन के दौरान जो 50-55 हजार मुकदमे दर्ज हुए हैं, वह वापस लिए जाएं. एमएसपी गारंटी कानून बनें, जिन किसानों ने जान गंवाई है, उन्हें मुआवजा मिले. जो ट्रैक्टर बंद हैं, उन्हें ट्रैक्टर दिए जाएं, अब ये हमारे मुख्य मुद्दे हैं. सरकार को बातचीत करनी चाहिए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4