Farmers Protest Live Update: पिछले एक साल से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर बड़ी बैठक (Farmers Protest Live Update) होगी। सरकार ने किसानों की मांगों में से सबसे बड़ी मांग तीनों कृषि कानूनों को तो वापस ले लिया है। पीएम मोदी भी किसानों से वापस घर लौट जाने की अपील कर चुके है। ऐसे में आज होने वाली किसानों की बैठक काफी अहम मानी जा रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली के बॉर्डर्स पर करीब एक साल से चल रहा किसान आंदोलन खत्म होगा या चलता रहेगा, इस पर किसान आज बड़ा फैसला ले सकते है।
बाकी मांगों पर अड़े किसान संगठन:
बता दें पीएम मोदी के एलान के बाद संसद से इन कानूनों को रद्द करने का बिल भी पास हो चुका है। लेकिन अब किसान अपनी बाकी मांगों को लेकर अड़ गए है। जिसमें मुख्य रूप से MSP पर कानूनी गारंटी, किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस हों, मारे गए किसानों को मुआवाजा मिले और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बर्खास्त किए जाने की मांग प्रमुख है। आज सिंघु बॉर्डर पर सुबह 11 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
हरियाणा के सीएम से किसानों की वार्ता रही बेनतीजा:
बता दें शनिवार को हरियाणा के किसान संगठनों के साथ हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर की वार्ता बेनतीजा रही। इस बैठक में हरियाणा के बड़े किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित कई नेता शामिल हुए। यह बैठक तक़रीबन तीन घंटे तक चली, लेकिन किसी बात पर भी सहमति नहीं बन पाने से ये वार्ता भी विफल रही। इसके बाद आज सभी की निगाहें संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक पर रहेगा।
केंद्र सरकार किसानों के हित में खड़ी है: तोमर
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को फिर विश्वास दिलाया है कि केंद्र सरकार हमेशा किसान हित में ही फैसला लेती है। इसके साथ उन्होंने कहा कि एमएसपी है और रहेगा। किसानों को आंदोलन वापस लेना चाहिए। इसके साथ उन्होंने राजयसभा में भी जबाब देते हुए कहा था कि सरकार किसानों कल आय बढ़ाने की कार्यनीति के साथ विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं और नयी नीतियों का कार्यान्यन कर रही है।
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4