फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दरअसल फेसबुक पर बुआ-बबुआ नाम से चल रहे पेज पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि खराब करने का आरोप लगा है. इसी को लेकर मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फेसबुक हेड ऑफिस कैलिफोर्निया में इसकी रिपोर्ट भी भेजी गई है.
आक्रोश में हैं सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अमित यादव की तरफ से कन्नौज के ठठिया थाने आईटी एक्ट के तहत लिखी रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे फोटो और वीडियो से समाजवादी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कोर्ट के आदेश के बाद ये एफआईआर दर्ज की गई है. बुआ-बबुआ नाम के इस पेज पर अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के साथ-साथ गाली-गलौज भी किया जाता है.
ये भी पढ़ें: 4 दिसंबर को देहरादून दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
49 लोगों के खिलाफ एफआईआर
ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद ग्रुप एडमिन फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग और पोस्ट पर कमेंट करने वाले 49 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर के बाद अमित यादव का कहना है कि इससे पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की छवि खराब हो रही थी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4