हाई हील्स जिसे हर महिला कैरी करना चाहती है और करें भी क्यों ना क्योंकि ये फुटवियर ही ऐसा है. हाई हील्स महिलाओं के ग्लैमरस लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं. हाई हील्स को महिलाएं किसी भी मौके पर पहनना पसंद करती है. लेकिन हाई हील्स को कैरी करना तब मुश्किल हो जाता है जब ये आरामदायक ना हो और इन्हें पहनकर चलना भी काफी पेनफुल होता है और खासतौर से जब लंबे समय तक हील्स पहननी हो तो ये मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ जाती है.
ऐसे में इन्हें शौक के बावजूद भी महिलाएं कैरी नहीं कर पाती हैं और अगर आप भी हाई हील्स पहनने से हिचकती हैं और अनकंफर्टेबल फील करती हैं तो आज हम आपको कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं. जिनके जरिए आप आसानी से हाई हील्स कैरी कर सकती हैं इन्हें कैरी आप भी गॉर्जियस लग सकती हैं. चलिए करते हैं शुरुआत.
ये हैक है कारगर
हाई हील्स पहनने के लिए बाजार में मिलने वाले इनसोल्स और सिलिकॉन से बने इनसोल्स का इस्तेमाल करें. ये इनसोल हाई हील्स में पैरों को हाई हील्स में आगे की तरफ पैर को बढ़ने से रोकते हैं. वहीं आप ओपन टो वाली हील्स ट्राय कर रही हैं तो इसके लिए सिलिकॉन पैड का इस्तेमाल करें. इनका इस्तेमाल करने से पैर कटेंगे नहीं.
ये भी पढ़ें: Remove Wrinkles: ऐसे हटाएं आंखों के पास की झुर्रियां, घर में बनें इन मास्क से होगा फायदा
हाई हील्स पहनने से पहले टेलकम पाउडर का इस्तेमाल पैरों पर करें. इसके लिए अच्छा रहेगा कि आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से पैरों में पसीना नहीं आएगा और पैर भी नहीं फिसलेगा. साथ ही पैर भी नहीं कटेगा.
डबल टेप का भी कर सकती हैं इस्तेमाल
इसके अलावा जब भी आपको जरुरत हो तो आप डबल टेप का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको अपने पैर के लोउर पार्ट की तरफ हील के तलवे पर पेस्ट करना है. इससे आपके हाई हील्स और भी ज्यादा कंफर्टेबल हो जाएंगे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4