प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा (Prime Minister Narendra Modi’s US visit) खत्म हो चुका है और वे भारत लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण बैठक और मुलाकाते की. इस बार का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था. पूरे देश की नजरें इस दौरे पर टिकी हुई थी. इसके साथ ही विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिकी दौरे को एक सफल दौरा बताया है.
अपने दौरे के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित किया जिसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा खत्म हो चुका है. वहीं दौरे के खत्म होने के बाद विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह अमेरिकी दौरा सफल रहा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और पुर्तगाल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता मिलने का समर्थन किया है.
It's the 1st time an Indian PM has shared a meeting at UNSC. It's also the 1st time that India, or any country,has successfully steered a UNSC debate on maritime security & come up with an outcome document which is being referred to as guiding principle on this issue: HV Shringla pic.twitter.com/KQbMTF9mRm
— ANI (@ANI) September 25, 2021
इसके अलावा विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा व्यापक और उपयोगी रहा जिसमें उच्च स्तरीय बातचीत की गई. साथ ही अफगानिस्तान के मुद्दे पर सभी नेताओं के लक्ष्यों को एक साथ रखने में क्वाड बैठक भी सफल रही. वहीं दौरे के आखिरी दिन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित किया. जिसपर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात रखी. समुद्री सुरक्षा के मुद्दे से लेकर अफगानिस्तान के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाना बहुत ज़रूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: UNGA में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना, अफगानिस्तान पर कही ये बड़ी बात
साथ ही श्रृंगला ने कहा कि यह पहली बार है कि भारत या किसी देश ने समुद्री सुरक्षा पर यूएनएससी की बहस को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है और देश के प्रधानमंत्री ने यूएनएससी में एक बैठक साझा की है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने एच1 बी वीजा का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के समक्ष एच1 बी वीजा का मुद्दा उठाया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन की बैठक के दौरान इस तथ्य का उल्लेख किया कि अमेरिका में काम करने वाले कई भारतीय पेशेवर वहां सामाजिक सुरक्षा में योगदान देते हैं.
पीएम मोदी का दौरा
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर से अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए. पीएम मोदी ने कई दिग्गजों से मुलाकात की. पांच शीर्ष कंपनियों के सीईओ, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बाद 24 सितंबर को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई तो साथ ही बाइडेन ने गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया. वहीं उससे पहले पीएम मोदी ने क्वाड मीटिंग में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली फिजिकल क्वाड समिट की ऐतिहासिक पहल की, इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. 4 दिवसीय अमेरिकी दौरे के दौरान इस बार भी मोदी मैजिक देखने को मिला. बारिश के बावजूद लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. एयरपोर्ट पर लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4