देश में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस(Congress) पार्टी दिनों-दिन कमजोर होती चली जा रही है. कभी देश के अलग-अलग राज्यों में सत्ता संभालने वाली पार्टी आज कई राज्यों में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर अपनी पहचान बरकरार नहीं रख पा रही है. मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव में 17 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर भूमिका निभाने वाली कांग्रेस के पास अब मात्र 5 विधायक बचे हैं.
12 विधायकों ने छोड़ा साथ
मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा(Mukul Sangma Joins TMC) समेत 12 विधायकों ने हाथ का साथ छोड़ दिया है. अब इन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बता दें कि दो दिनों में कांग्रेस को ये दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ने भी दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस की सदस्य स्वीकार कर ली. इसके अलावा और भी कई कांग्रेस नेता अब टीएमसी के प्रति जुड़ाव दिखा रहे हैं.
#WATCH Former Meghalaya CM Mukul Sangma announces decision to go with the Trinamool Congress
"Congress has failed to play the role of the main opposition party in the country," he adds during a media briefing in Shillong. pic.twitter.com/bJc7lyrKxz
— ANI (@ANI) November 25, 2021
ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी से नहीं की मुलाकात
टीएमसी(TMC) में शामिल होने को लेकर मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा(Mukul Sangma Joins TMC) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर भूमिका निभाने में विफल रही है, इसके अलावा कई अन्य मसलों को लेकर भी मुकुल संगमा पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे. जानकारी की बात ये है कि विपक्षी एकता को मजबूत करने की बात करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने दिल्ली में होने के बावजूद सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात नहीं की. जिसे लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर ममता बनर्जी सोनिया गांधी से मुलाकात करतीं तो पीएम मोदी नाराज हो जाते.
ये भी पढ़ें: इन 3 बड़े नेताओं ने थामा TMC का दामन, ममता बनर्जी बोलीं- बीजेपी को हराना प्राथमिकता
कई नेता तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
बता दें कि टीएमसी पश्चिम बंगाल के बाहर पार्टी विस्तार में लगी है. इसी कड़ी में बीते दिनों गोवा में भी एक पूर्व मुख्यमंत्री ने टीएमसी का दामन थामा था तो वहीं उसके बाद हाल ही में तीन बड़े नेताओं जेडीयू के पूर्व सांसद पवन वर्मा, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए. वहीं अब मेघालय में भी कांग्रेस कमजोर हो गई है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4