भारतीय सेना की दक्षिणी कमान द्वारा चार दिवसीय 19 से 22 नवंबर तक संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन गुजरात के कच्छ प्रायद्वीप के क्रीक सेक्टर में किया गया था। यह अभ्यास गुजरात और राजस्थान सैन्य सशस्त्र बलों और अन्य सुरक्षा संगठनों बलों के मध्य था। इस अभ्यास में भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल, सीमा सुरक्षा बल और गुजरात सुरक्षा तंत्र ने अभ्यास में हिस्सा लिया था।
Ex witnessed by Sr Offrs of participating agencies
This is 1st time that effective punch of Field Trg Ex is packed in response mechanism which functions in robust Central Opn Room with troops of multiple forces
Integration & coordination achieved was applauded by all Officials pic.twitter.com/gfF5bvVRlN
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) November 22, 2021
‘दक्षिण शक्ति अभ्यास’ (Exercise Dakshin Shakti)
- राजस्थान और गुजरात के प्रशिक्षण क्षेत्रों में चल रहे ‘दक्षिण शक्ति’ (Exercise Dakshin Shakti) अभ्यास का हिस्सा था सागर शक्ति अभ्यास
- जिसमें पुलिस, मरीन पुलिस और मत्स्य विभाग समेत गुजरात की एजेंसियों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया
- टैंक और तोपों के अलावा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस युक्त आधुनिक हथियार और तकनीक का बेहतरीन उपयोग किया गया
- सभी बलों की सेना ने इस युद्धाभ्यास में आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कौशल का प्रदर्शन किया
- युद्धक ड्रोन भी प्रयुक्त किये गए जो सर्विलांस के साथ अटैक करने की क्षमता से परिपूर्ण है।
यहां पढ़ें: Gallantry awards 2021: राष्ट्रपति द्वारा योद्धाओं को वीर, शौर्य और कीर्ति चक्र से किया गया सम्मानित
सैन्य बलों के संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य:
चार दिवसीय अभ्यास का उद्देश्य उभरते खतरों से निपटने के लिए व्यापक समन्वय और उनके बीच परिचालन डेटा साझा करना और भविष्य के युद्धक्षेत्र परिदृश्य में दक्षिणी सेना के सैनिकों की युद्ध की तैयारी और परिचालन प्रभावशीलता को मान्य करना शामिल था।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पारंपरिक सैन्य रणनीति के अलावा, अभ्यास का उद्देश्य वायु, अंतरिक्ष, साइबर, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना युद्ध सहित सभी क्षेत्रों में युद्ध लड़ने की नई अवधारणाओं का परीक्षण करना होगा।
देखें यह वीडियो: Little Rann of Kutch
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4