Free Electricity in Punjab: पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में अभी अंतर्कलह मची हुई है। सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू ने अलग-अलग मोर्चा बना रखा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में कांग्रेस का सफाया करने वाले आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब में अपना डेरा डाल दिया है। केजरीवाल (Free Electricity in Punjab) की आप पार्टी इस बार पंजाब चुनाव में बड़ा उलटफेर कर सकती है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल का पंजाब में बड़ा ऐलान:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी आम आदमी पार्टी चुनाव जीतती है, तो उस राज्य में मुफ्त बिजली दी जाएगी। अपने चंडीगढ़ दौरे से एक दिन पहले आप नेता ने यह भी दावा किया कि पंजाब में महिलाएं महंगाई से बहुत नाराज हैं। मंगलवार को सीएम केजरीवाल का चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन होना बताया जा रहा है। लेकिन उनको तय जगह पर पंजाब सरकार ने संवाददाता सम्मेलन की इजाजत नहीं दी है।
हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली: केजरीवाल
केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। महिलाएं बहुत खुश हैं। पंजाब की महिलाएं भी महंगाई से काफी नाराज हैं। आप सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी। दिल्ली के बाद अगर आप पार्टी कहीं सबसे मजबूत नज़र आती है तो वो पंजाब ही है। पंजाब में पहले भी आम आदमी पार्टी चुनाव में अपना दमखम दिखा चुकी है।
यहाँ पढ़ें: उत्तर प्रदेश: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा-सपा में सीधा मुकाबला
पंजाब में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव:
पंजाब में अगले साल फरवरी या मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। मंगलवार को सीएम केजरीवाल संवाददाता सम्मेलन के जरिए एक बड़ी घोषण कर सकते है। आप प्रवक्ता और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मंगलवार चंडीगढ़ में एक बड़ी घोषणा करेंगे, जो कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोल्ट का करंट भेजेगा।’
कैप्टन अमरिंदर सिंह और केजरीवाल आमने-सामने:
आपको बता दें सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है। लेकिन पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय ने मंगलवार दोपहर 1 बजे पंजाब भवन में प्रस्तावित दिल्ली सीएम केजरीवाल को प्रेस कॉन्फ्रेंस को तय जगह पर अनुमति देने से मना कर दिया। इसके बाद आप पार्टी के ने कहा कि ‘हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रहेंगे, कैप्टन चाहे जितना जोर लगा लें।’
यहाँ पढे: पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 15 जुलाई तक बढ़ा, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें OTT INDIA App पर….
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4