Funny News In Hindi: बाप बाप होता है ये कहावत(Baap Baap Hota Hai) बचपन से पता नहीं कितनी बार आपने, हमने और सबने सुनी होगी. अगर आपने नहीं सुनी तो समझिए कहावत के ककहरे से आप काफी दूर हैं. तो इस कहावत का मतलब ये है कि पिता को आप किसी भी मामले में मूर्ख नहीं बना सकते. आजकल बच्चे इतने शरारती हैं कि घरवालों के लिए उन्हें संभालना काफी मुश्किल भरा काम हो गया है.
बाप बाप होता है ये कहावत यूं ही नहीं बनी
ऐसे में माता-पिता बच्चों को संभालने के लिए अलग-अलग तकनीक अपना रहे हैं. खासकर विदेशों में वहां के माहौल के हिसाब से बच्चे ज्यादा शरारती हो रहे हैं. जिसे देखते हुए फिलीपीन्स(Philipines) में एक पिता ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया(Social Media) पर ये चर्चा का विषय बन गया. यहां तक कि उसकी फोटो भी खूब वायरल हुई.
Image Courtesy: Google.com
बाप ने बदल डाली बेटे की हेयरस्टाइल
दरअसल फिलीपींस में लॉकडाउन(Lockdown) के वक्त एक बाप(Father) ने अपने बेटे(Son) की ऐसी हेयरस्टाइल(Hairstyle) बना दी कि वह मासूम कम और बुजुर्ग ज्यादा लग रहा था. फोटो देखकर आपको भी अंदाजा हो गया होगा कि इस हेयरस्टाइल में कोई कैसे अपने घर से बाहर निकल सकता है. ऑडिटी सेंट्रल की मानें तो ये मामला बीते साल के दौरान लगे लॉकडाउन का है.
लॉकडाउन के वक्त की है बात
कोरोना(Corona) के बढ़ते खतरे के मद्देनजर दुनिया के कई मुल्कों में लॉकडाउन लगा दिया गया था, जिसकी वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना पूरी तरह से बैन था. ऐसे में एक पिता ने ये सोचकर बच्चे की हेयरस्टाइल बदल दी कि ऐसे शर्मनाक हेयरस्टाइल(Weird Hairstyle) में वह चुपके से घर के बाहर नहीं निकल सकेगा.
Image Courtesy: Google.com
बाप की नायाब तरकीब सुनकर बोले उठेंगे गजब
मतलब कोरोना के खौफ से बेटे को बचाने के लिए बाप ने ऐसी तरकीब सोची कि सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे. मतलब बेटे को रोज-रोज डांटने की बजाय कुछ ऐसा कर दो कि वह खुद ही बाहर निकलना बंद कर दे.
ये भी पढ़ें: अरे बाप रे! नोरा फतेही की प्राइवेट फोटो हुई लीक….
इस बात की जानकारी तब सामने आई जब उसकी बहन ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की और कारण बताया. उसके बाद से कई लोगों के अलग-अलग(Funny News In Hindi) रिएक्शन सामने आए.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4