Gadar 2 Movie: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों राजनीति से दूर रहकर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय से सनी देओल ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। अब सनी देओल के फैंस के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी नई मूवी धमाल मचाने वाली है। जी हां, अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग में व्यस्त है। बता दें ‘गदर 2’ फिल्म (Gadar 2 Movie) की शूटिंग आज से शुरु हो चुकी है। इस फिल्म में मुख्य किरदार सनी देओल ही निभा रहे है।
‘गदर 2’ की शूटिंग में व्यस्त है सनी देओल:
एक बार फिर सिनेमाघरों में जल्द सुपरस्टार सनी देओल की दहाड़ सुनने को मिल सकती है। गदर-एक प्रेम कथा के बाद अब सनी ‘गदर 2’ फिल्म की शूटिंग कर रहे है। फिल्म के सेट से सनी देओल और अमीषा पटेल का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। इस फर्स्ट लुक को खुद फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने साझा किया है। इस फिल्म में नी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है। अब फिल्म कब रिलीज होगी इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी एक बार फिर देखने को मिलेगी।
General was kind enough to grace the occasion of the muhurat of our forthcoming film #Gadar2. We are indeed very grateful, Sir. @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma #SurenderSingh @shabinaakhan #RohitJaykay #PoojaSharma @ZeeStudios_ pic.twitter.com/SRfOYEvPfx
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) December 1, 2021
पगड़ी में दिखाई दिए सनी देओल:
बता दें फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा शेयर की गई फोटोज में अभिनेता सनी देओल पगड़ी में दिखाई दे रहे है। उनके पास अमीषा पटेल भी दिखाई दे रही है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा ”जनरल हमारी आगामी फिल्म गदर 2 के मुहूर्त के अवसर पर पर्याप्त थे। हम वास्तव में बहुत आभारी हैं, महोदय। अनिल शर्मा का ये ट्वीट चंद समय में ही जमकर वायरल होने लगा। फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
कई बड़ी फिल्मों में नज़र आएंगे सनी देओल:
पिछले कुछ सालों से फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना चुके अभिनेता सनी देओल एक बार फिर फिल्मों की दुनिया में वापसी कर रहे है। ‘ग़दर 2’ के अलावा भी कई बड़ी फिल्मों में सनी नज़र आएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल जल्द आर बाल्की की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है।
यहां पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों में जोश भर देगा ट्रेलर, रणवीर सिंह ने निभाया कपिल देव का किरदार
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4