Ganesh Puja ke Labh: सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं की पूजा का बड़ा महत्व बताया गया है। हर दिन किसी ना किसी भगवान को समर्पित होता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित बताया गया है। इस दिन गणेश जी की पूजा (Ganesh Puja ke Labh) करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सभी देवताओं प्रथम पूज्य माना गया हैं। किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है।
इसलिए कहा जाता है गणेश जी को विघ्नहर्ता:
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर नियमित रूप से भगवान गणेश जी की पूजा की जाए, तो उससे मनुष्य के जीवन में सुख-शांति आती हैं। गजानन की रोजाना पूजा करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां और विघ्न पल भर में दूर हो जाते हैं। इसलिए गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। चलिए जानते है नियमित रूप से गणेश पूजा के लाभ….
घर में होता है सुख-समृद्धि का वास:
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर किसी की कुंडली में बुध दोष होता है तो उसके घर में सुख-समृद्धि नहीं रहती है। उस व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उसे बुधवार के दिन गणेश जी की उपासना करनी चाहिए। इसे कुंडली में दिख रहे बुध के दोषों का प्रभाव कम हो जाता है। इससे व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
गणेश पूजा से होता है भाग्योदय:
जिस व्यक्ति को बार-बार प्रयास के बाद भी अपने कार्य में सफलता नहीं मिलती है तो उसे बुधवार के दिन नियमित रूप से गणेश पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि जो भक्त गणेश जी की पूजा-अर्चना सच्चे दिल से करते हैं। बप्पा उन्हें कभी भी खाली हाथ नहीं जाने देते। भगवान की पूजा करने से भाग्योदय होता है। गणेश पूजा से आपके कार्य की रूकावट दूर हो जाती है।
बुद्धि में होती है बढ़ोतरी:
इसके अलावा बुधवार के दिन नियमित रूप से पूजा करने से इंसान की बुद्धि में बढ़ोतरी होती है। कोई भी महत्वपूर्ण फैसले उसके हित में ही होंगे। मान्यता है कि जीवन में सफलता और तरक्की के लिए नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: जब गणेश जी ने तोड़ा था कुबेर का घमंड, जानिए इससे जुड़ी रोचक पौराणिक कथा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। OTT India इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)