बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को लेकर इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. गौरतलब है कि गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं. दिल्ली पुलिस से जान से मारने की शिकायत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आईएसआईएस कश्मीर से धमकी मिली है.
ISIS कश्मीर से मिला धमकी वाला ई-मेल
गंभीर की इस शिकायत के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बात की जानकारी डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने दी और कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी का एक ई-मेल प्राप्त हुआ है. डीसीपी ने कहा कि धमकी भरा ये मेल आईएसआईएस कश्मीर से मिला है.
आपको बता दें कि साल 2019 में गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में गंभीर को जीत भी हासिल हुई थी. गौतम गंभीर हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. आतंकवाद के खिलाफ भी उन्होंने हर बार अपना पक्ष रखा है. इसके अलावा गंभीर विपक्ष के नेताओं पर की जाने वाली अपनी बयानबाजी को लेकर भी खूब चर्चा बटोरते हैं.
ये भी पढ़ें: RLD-SP Alliance: अखिलेश यादव की अब पश्चिमी यूपी पर नज़र, जयंत चौधरी से मिलाया हाथ
हाल ही में उन्होंने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताने पर आड़े हाथों लिया था. सिद्धू के इस बयान पर गंभीर ने कहा था कि पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजें फिर ऐसे बयान दें. गंभीर ने ये भी कहा था कि भारत पिछले 70 सालों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और सिद्धू की तरफ से एक आतंकवादी देश के पीएम को अपना बड़ा भाई कहना शर्मनाक है.
गंभीर ने बतौर क्रिकेटर भी कई खिताब अपने नाम किए हैं. सांसद 2011 की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4