Death Theart Mail To Gautan Ganbhir: भारतीय जनता पार्टी के सासंद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautan Ganbhir) एक बार फिर चर्चाओं में बनें हुए हैं. इस बार गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. इस पूरे मामले पर गौतम गंभीर ने बताया कि उनको धमकी भरा यह मेल आईएसआई कश्मीर से आया है. लेकिन जांच के बाद इस बात का खुलासा हो गया है. गंभीर की शिकायत के बाद जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि ये मेल पाकिस्तान से की गई है. जिस सिस्टम से गौतम गंभीर को धमकी भरा मेल भेजा गया है. उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान में मिला है.
गौतम गंभीर (Gautan Ganbhir) को मिली धमकी के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मूड में नजर आई है. जिसके बाद पुलिस ने गूगल से इस बात की जानकारी मांगी थी. जिसके बाद जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर को ये धमकी भरा मेल पाकिस्तान से किया गया है ना कि कश्मीर से.
"युवोत्थान कार्यक्रम" मुरादाबाद में माननीय सांसद श्री @GautamGambhir जी सम्मिलित हुए।#Yuvotthan pic.twitter.com/JBHzY2KK6b
— Office of Gautam Gambhir (@MPGautamGambhir) November 16, 2021
इसे भी पढ़े: महबूबा मुफ्ती के धमकी भरे बोल, जम्मू-कश्मीर को साथ रखना है तो बहाल करें 370
महज गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि कई और लोगों को भी आतंकी संगठन आईएसआई के नाम से धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. हालांकि इस पूरे मामेल की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है.साथ ही दिल्ली पुलिस के अलावा कई और जांच एजेंसिंया भी इस खबर पर नजर बनाए हुए हैं.
आपको बता दें गौतम गंभीर को मंगलवार रात को पहला ईमेल आया था जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. ईमेल को लेकर गंभीर ने मंगलवार रात ही शिकायत दर्ज करवा दी थी. जिसके बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.लेकिन इसके बाद बुधवार को फिर उन्हें एक ईमेल आया जिसमें लिखा था ‘कल तुम्हें मारना चाहते थे. बच गए, कश्मीर से दूर रहो’. इस मेल के साथ गंभीर के घर के बाहर का भी एक वीडियो भेजा गया था. गंभीर का आरोप है कि ये धमकी उन्हें ISIS कश्मीर ने दी थी.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4