Gay Couple Wedding: तेलंगाना में पहली बार ‘गे’ कपल (समलैंगिक जोड़े) ने शादी रचाई है। इस शादी की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि यह ‘गे’ कपल पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में था। इसके बाद दोनों ने रजामंदी से परिवार और दोस्तों के बीच शादी की। यह तेलंगाना में पहला मौका है जब समलैंगिक जोड़ा (Gay Couple Wedding) शादी के बंधन में बंधा। समलैंगिक पुरुष सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग ने शादी रचाकर एक नया सन्देश दिया है।
खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं:
विदेशों में समलैंगिक जोड़े की शादी आम बात हो चुकी है, लेकिन भारत में ऐसे मामले बहुत ही कम देखने को मिलते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शादी की चर्चा होना स्वाभाविक था। समलैंगिक पुरुष जोड़ा शादी के बाद काफी खुश नज़र आ रहा था। इस मौके पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि ”उनकी शादी ने सभी को मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है।”
समलैंगिक जोड़े की दोस्त ने करवाई शादी:
बता दें इस शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। समलैंगिक जोड़े ने शादी से पहले अपनी बैचलर पार्टी भी करते नज़र आए। दोनों ने ‘ग्रूम टू बी’ का टैग पहना हुआ था। वहीं हैदराबाद के एक रिसोर्ट जहां यह शादी हुई, उसे खूब सजाया गया था। सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग की शादी इनकी दोस्त सोफिया डेविड ने करवाई जो स्वंय भी एलजीबीटीक्यू समुदाय से हैं।
शादी के बाद दोनों ने पहनी गुलाब की माला:
समलैंगिक जोड़े की शादी में अनेक कार्यक्रम किए गए। परिवार के लोगों के साथ दोस्तों में भी ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। सुप्रियो और अभय ने एक दूसरे को अंगूठियां पहनाईं। इसके बाद दोनों ने अपने घर वालों का आशीर्वाद लिया। शादी के बाद दोनों गुलाब की माला पहने हुए नज़र आए।
ये भी पढ़ें: आमिर और फातिमा सना शेख ने कर ली है शादी! बेटी इरा के बयान से हुआ कंफर्म
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App