Gorkha Movie Akshay Kumar: सुपरफिट और एक्टिव रहने वाले अभिनेता अक्षय कुमार बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आ रहे है। हालही में वाणी कपूर के साथ उनकी फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई थी। और अब बॉलीवुड के खिलाड़ी आनंद एल राय की अपकमिंग फिल्म गोरखा (Gorkha Movie Akshay Kumar) में नजर आने वाले है। यह फिल्म इंडियन आर्मी की गोरखा रेजीमेंट के मेजर जनरल इयान कार्डोजो के आर्मी के सफर पर है। बीते शुक्रवार को ही मूवी के मेकर्स ने इसकी घोषणा की है।
Sometimes you come across stories so inspiring that you just want to make them. #Gorkha – on the life of legendary war hero, Major General Ian Cardozo is one such film. Honoured to essay the role of an icon and present this special film.
Directed By – @sanjaypchauhan pic.twitter.com/4emlmiVPPJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 15, 2021
किरदार निभाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं: अक्षय
इस फिल्म को अनाउंस करते हुए अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि ”कभी-कभी आपका सामना कुछ ऐसी प्रेरणादायक कहानियों से होता है, जिस पर आप फिल्म बनाना चाहते हैं। महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित गोरखा ऐसी ही एक फिल्म है। फिल्म में महान व्यक्ति का किरदार निभाने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” आपकों बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार और आनंद एक साथ काम करने वाले है इससे पहले अतरंगी रे और रक्षाबंधन में दोनों ने साथ काम किया था।
यह फिल्म भारतीय जवानों की वीर गाथा को दर्शाएगी:
इस फिल्म में डायरेक्शन का काम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे। इस मूवी में अक्षय महान युद्धनायक जनरल इयान कार्डोजो का किरदार निभाते नजर आएंगे। जिन्होंने 1962, 1965 के युद्धों में, और विशेष रूप से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपना शौर्य दिखाया था। इतने निर्भय युद्धनायक की बायोपिक को अक्षय कुमार खुद प्रोड्यूस कर रहे है। स्वयं पर फिल्म बनने के चलते जनरल इयान भी बहुत खुश है। 1971 युद्ध के 50 साल पूरे होने के जश्न के रूप में वे इस मूवी के बनने से बेहद उत्साहित है। उनका मानना है कि यह फिल्म भारतीय जवानों की वीर गाथा को दर्शाएगी।
ये भी पढ़ें: क्रांतिकारी शूरवीर सरदार उधम सिंह, जिन्होंने लंदन जाकर लिया था अंग्रेजों से बदला
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4