असम के दरांग जिले (Assam Violence) में गुरुवार को अचानक से हंगामा खड़ा हो गया. अतिक्रमण हटाने गई पुलिस बल पर पथराव में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. अब असम सरकार ने बवाल बढ़ने के बाद इस मामले की न्यायिक जांच की बात कही है, गुवाहाटी हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में इस मामले (Assam Violence) की जांच होगी. इसके अलावा दरांग जिले के एसपी को भी सस्पेंड करने की मांग की जा रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर भी असम सरकार पर निशाना साधा है वहीं असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने ट्वीट कर लिखा है कि हम धौलपुर में 27 पुलिसकर्मियों पर हमला करने और बाद में एक अकेले प्रदर्शनकारी को मारने की बर्बर घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं.
Assam is on state-sponsored fire.
I stand in solidarity with our brothers and sisters in the state- no children of India deserve this. pic.twitter.com/syo4BTIXKH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 23, 2021
असम कांग्रेस के अध्यक्ष ने आगे लिखा है कि हम उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग करते हैं, जिले के पुलिस अधीक्षक सीएम के भाई हैं. बता दें कि दरांगपुर जिले के एसपी का नाम सुशांत बिस्वा सरमा हैं.
We Assam PCC demands judicial enquiry & immediate suspension of Deputy Commissioner & Superintendent of Police on the barbaric incident of 27 policemen attacking & subsequently killing a lone protestor in DholpurThe Superintendent of Police of the district is the brother of CM.
— Bhupen kumar Borah (@BhupenKBorah) September 23, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि गुरुवार को पुलिस दरांगपुर के ढालपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची तो उसे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, विरोध ने हिंसक रूप तब ले लिया जब फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, उसके बाद एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया, जिसमें एक फोटोग्राफर एक मृत व्यक्ति के शव पर कूद रहा था. बाद में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.
Continuing our drive against illegal encroachments, I am happy and compliment district administration of Darrang and @assampolice for having cleared about 4500 bigha, by evicting 800 households, demolishing 4 illegal religious structures and a private instn at Sipajhar, Darrang. pic.twitter.com/eXG6XBNH6j
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 20, 2021
कुछ दिनों पहले असम के मुख्यमंत्री हेमतं बिस्वा सरमा ने अतिक्रमण हटाने को लेकर एक ट्वीट भी किया था, जिसकी अब चर्चा होने लगी है. 20 सितंबर को किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है, दरांग जिले के प्रशासन को मैं बधाई देता हूं. दरांग के सिपझार में 800 घरों और 4 धार्मिक संस्थानों को हटाकर करीब 4500 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है कार्बी-आंगलोंग समझौता, जिससे असम में आएगी शांति
इससे ये पता चलता है कि दरांग जिले में प्रशासन की ओर से जोर-शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, इसे कम्युनिटी फार्मिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई खास तथ्य सामने नहीं आया है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4