31 अक्टूबर 2021 के दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेस पार्टी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघुशर्मा भी पहुंचे और उन्होंने बीजेपी पर जमकर शाब्दिक प्रहार किया. रघु शर्मा (Raghu Sharma) को गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बने हुए एक महीना भी नहीं हुआ है और उन्होंने गुजरात की संस्कृति को जाने बिना गुजरात के निवासियों के बारे में अलगाववादी टिप्पणी कर गुजरात का अपमान किया है.
Raghu Sharma, image google
कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने कहा, “भाजपा के राज में परप्रांतीयों को गुजरात में भयभीत होकर रहना पड़ता है. गुजरात की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने में परप्रांतीयों का बड़ा हाथ है. गांधी और सरदार विचारधारा की बात भाजपा पार्टी करती है लेकिन काम मात्र पोस्टर वाली विचारधाराओं पर करती है. जब भय से भरा वातावरण दूर होगा तभी अखंड देश का निर्माण होगा”.
रघु शर्मा के अपमानित बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल की प्रतिक्रिया:-
रघु शर्मा के अपमानित बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री सी. आर. पाटिल (Shri C. R. Patil) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पूरे देश में सबसे ज्यादा लोग गुजरात में आकर बसते हैं और यहां आने वाले सभी परप्रांतीय सुरक्षित हैं. सभी लोगों को रहने के लिए घर और काम करने के लिए नौकरी की सुविधा उपलब्ध है. रघु शर्मा को ऐसे शर्मनाक बयान पर माफी मांगनी चाहिए”.
Shri C. R Patil, image google
राजस्थान के निवासी क्यों करते हैं दूसरे राज्यों में माइग्रेशन: श्री सी. आर. पाटिल
श्री सी. आर. पाटिल ने यह भी कहा मुझे रघु शर्मा से यह भी पूछना है कि देश के सभी राज्यों में राजस्थान के लोग हैं उनको क्यों क्यों माइग्रेशन करना पड़ता है? क्या उनके राज्य में किसी तरह की कमी है? इस विषय पर आत्ममंथन करें और गुजरात वासियों से क्षमा मांगें. गुजरात राज्य में सभी प्रेम, एकता और सम्मान के साथ रहते हैं. गुजरात में कांग्रेस की प्रांतवादी विचारधारा का कोई स्थान नहीं है.
गुजरात में सभी राज्यों के त्योहार मिलजुलकर मानए जाते हैं:
गुजरात में गुजराती, मराठी, बिहारी, राजस्थानी, दक्षिण भारत सभी राज्यों के लोग मिलजुलकर रहते हैं. रघु शर्मा को अहमदाबाद और सूरत टेक्सटाइल मील में जाकर देखना चाहिए कि वहां काम करने वाले सभी राज्यों के परप्रांतीय एक दूसरे के साथ मिलकर काम करते हैं. गुजरात में छठपूजा, गणगौर, पोंगल, वैसाखी सभी त्योहारों को सम्मानपूर्वक मनाया जाता है. एक दूसरे राज्यों के त्योहारों को मिलकर मनाते हैं.
क्या कांग्रेस रघु शर्मा के बयान के साथ है?
गुजरात की एकता को कांग्रेस तोड़ना चाहती है शायद यह एकता कांग्रेस नेताओं से देखी नहीं जाती इसलिए ऐसी शर्मनाक टिप्पणियां करते हुए हमेंशा सुर्खियों में बने रहते हैं. कांग्रेस के नेताओं को सुर्खियां बटोरनी है तो सही मुद्दों पर राजनीतिक बयान दें. क्या कांग्रेस रघु शर्मा के बयान के साथ है? कांग्रेस क्यों बार बार गुजरात की अस्मिता पर प्रहार करती है?
गुजरात पर टिप्पणी करने से पहले गुजरात भ्रमण करें,
गुजरात पर टिप्पणी करने से पहले गुजरात के संस्कारों को अच्छे से समझ लें, गुजरात भ्रमण करें, यहां की संस्कृति और रीति-रिवाजों से रूबरू हों क्योंकि गुजरात तपस्वियों की भूमि है, अखंड भारत के रचयिता सरदार पटेल की भूमि है. गुजरात में समृद्धि, शांति और सुरक्षा यहां के निवासियों की एकता का उदाहरण है. कोरोना काल में भी सभी लोग एक साथ रहे और जो लोग गए थे वे वापस लौट आए. यहां परप्रांतीयों के लिए रोजगार है, रहने के लिए घर है, सभी लोग गुजरात में सुरक्षित हैं.
देश दुनिया की खबरों को देखते रहें, पढ़ते रहें.. और OTT INDIA App डाउनलोड अवश्य करें.. स्वस्थ रहें..
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4