Gujarat Congress Incharge: गुजरात कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद डॉ रघु शर्मा पहली बार प्रदेश दौरे है। कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस प्रभारी (Gujarat Congress Incharge) का जिम्मा सौंपा है। डॉ रघु शर्मा का गुजरात पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। मोदी -शाह के गढ़ गुजरात में कांग्रेस के लिए चुनौती बहुत बड़ी है फिर भी कांग्रेस ने राजस्थान के मंत्री डॉ रघु शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ये बड़ा दांव खेला है।
गुजरात कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा:
गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ शर्मा का प्रदेश का तीन दिन का दौरा है। इस दौरान वो कांग्रेस के बड़े नेताओं, विधायकों और अन्य पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। और आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरा प्लान तैयार करेगी। डॉ शर्मा ने कहा कि ”अभी गुजरात में कांग्रेस के पास 65 विधायक है। कांग्रेस पार्टी के 18 विधायकों को बीजेपी ने तोड़ लिया। आने वाले चुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ एक बार फिर चुनावी रण में उतरेगी। और इस बार सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।”
पिछले 40 साल से पार्टी से जुड़े है डॉ शर्मा:
राजस्थान के मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार डॉ रघु शर्मा को गुजरात कांग्रेस प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। पिछले 40 साल से डॉ शर्मा कांग्रेस के सच्चे सिपाही माने जाते है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात के कई बड़े शहरों में राजस्थान के लोगों का काफी दबदबा माना जाता है। ऐसे में रघु शर्मा सूरत-अहमदाबाद में भाजपा का खेल बिगाड़ सकते है। इन दोनों बड़े शहरों में राजस्थान के काफी लोग अपना व्यापार करते है। ऐसे में अगर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को अपनी पकड़ मजबूत करनी है तो ग्रामीण स्तर तक पहुंच बढ़ानी होगी।
रघु शर्मा को कांग्रेस प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव:
बता दें कि 7 अक्टूबर को ही डॉ रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। रघु शर्मा अभी राजस्थान में चिकित्सा मंत्री हैं। गुजरात में अगले साल दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए डॉ रघु शर्मा की सक्रियता गुजरात में बढ़ जाएगी। 9 अक्टूबर को गुजरात दौरे से पहले जयपुर में डॉ रघु शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, उस पर मैं खरा उतरुंगा। रघु शर्मा ने माना कि गुजरात में 26 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी। उन दिनों को वापस लाना चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन वे इस चुनौती को स्वीकार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की गिरफ्तारी से बिगड़ी शाहरुख की हालत, बॉलीवुड न्यूज़ लेकर हाजिर है खबरी-आंटी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4