Gujarat Drugs Strike : गुजरात में एक बार फिर भारी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी की गई है. इस बार गुजरात एटीएस ने मोरबी के ज़िंजुडा गांव से करीब 600 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की है.
ड्रग्स मामले में एटीएस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. गुजरात एटीएस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों से पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है. इस पूरी कार्रवाई को गुजरात पुलिस और एटीएस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. गुजरात पुलिस की इस ड्रग्स स्ट्राइक के तहत ड्रग्स के सौदागर, सेवन करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शा जाएगा. गुजरात पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई को सलाम है.
बता दें, कि पिछले 59 दिनों में ड्रग्स जब्त करने के 59 मामले सामने आए हैं. जिसमें 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से 1100 करोड़ रुपये की 5876 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है. इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि गुजरात के गृह राज्यमंत्री के तौर पर हर्ष संघवी को शपथ लिए हुए आज 59 दिन पूरे हुए हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में गुजरात पुलिस बेहतरीन काम कर रही है.
ATS apprehended three persons with 120 kg heroin worth Rs 600 crores. Preliminary investigation revealed that the consignment of heroin was brought by the accused via sea route where they had received a delivery from a Pakistani boat: DGP Ashish Bhatia pic.twitter.com/VQ4LEdfnQS
— ANI (@ANI) November 15, 2021
गुजरात पुलिस और एटीएस (Gujarat Drugs Strike)की इस कार्रवाई पर गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट कर इसे गुजरात पुलिस की एक और बड़ी कामयाबी बताया है. हर्ष संघवी ने ट्वीट कर लिखा गृह राज्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”राज्य की पुलिस गुजरात से ड्रग्स का सफाया करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है, और इसी कड़ी में गुजरात एटीएस ने करीब 120 किलो का ड्रग्स पकड़ा है.”
Another achievement of Gujarat Police.
Gujarat Police is leading from the front to eliminate the drugs.
Gujarat ATS has snabbed around 120 kilo drugs.@dgpgujarat will address the press conference on the subject at 11 AM today. @GujaratPolice @himanshu_rewa
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) November 15, 2021
एटीएस गुजरात द्वारा साल 2015 से 2021 के दौरान NDPS Act के तहत की गई कार्रवाई कुछ इस प्रकार है:-
इससे पहले आपको बता दें कि गुजरात पुलिस ने कच्छ के मुंद्रा पोर्ट से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की थी. जानकारी के मुताबिक द्वारका से पुलिस ने करीब 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद (Drugs Worth 350 Crore) की है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई थी.
66 किलो ड्रग्स बरामद
जानकारी के मुताबिक देवभूमि द्वारका पुलिस को करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ को जब्त करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खंभालिया के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया. खंभालिया के पास से पुलिस ने 350 करोड़ रुपये (Drugs Worth 350 Crore) की कीमत के 66 किलो मादक पदार्थ के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसे राजस्थान का रहने वाला बताया गया . हालांकि मुंद्रा पोर्ट से आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन जारी था.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4