Gujarat Panchayat Elections: देश में जितना छोटा चुनाव होता है प्रतिष्ठा उतनी अधिक मानी जाती है। ग्रामीण इलाकों में भी लोग चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। हाल ही में गुजरात की 8,600 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न (Gujarat Panchayat Elections) हुए है। परिणाम के साथ कई तरह के अजीब किस्से भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामला गुजरात के वापी जिले का है। यहां एक सरपंच उम्मीदवार को चुनाव में मात्र एक वोट से संतोष करना पड़ा। सरपंच प्रत्याशी संतोषभाई के परिवार में पत्नी सहित 12 वोट बताए जा रहे है।
सरपंच प्रत्याशी को पत्नी ने भी नहीं दिया वोट:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला वापी जिले के छरवाला ग्राम पंचायत का है। जिसके चुनाव परिणाम की चर्चा अब पुरे देश में हो रही है। बताया जा रहा है कि वापी जिले के छरवाला में सरपंच पद के लिए नामांकन संतोष हलपाती नामांकन दाखिल किया था। खूब प्रचार-प्रसार के बावजूद जब उसको मात्र एक वोट मिला तो संतोष भाई का सब्र टूट पड़ा। वह चुनाव परिणाम के बाद काफी देर तक रोता रहा। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
संतोष भाई के परिवार में थे 12 सदस्य:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव परिणाम के बाद जब उससे रोने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि ”चुनाव हारने का दुख नहीं है, चुनाव तो आते और चले जाते है। लेकिन मुझे दुख इस बात है कि ‘मेरे परिवार में कुल 12 सदस्य थे, उनसे मुझे उम्मीद थी कि परिवार ने मेरे पक्ष में मतदान किया होगा। चुनाव में ऐसे किस्से बहुत ही कम सुनने को मिलते है।
मॉडल ऐशरा पटेल को भी मिली हार:
गुजरात में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में कई लोगों ने भाग्य आजमाया था। किसी को हार का गम मिला तो किसी को जीत की खुशी। मुंबई की मॉडल ऐशरा पटेल के चुनाव परिणाम पर भी लोगों की नज़र थी। लेकिन ऐशरा पटेल पैतृक गांव सांखेड़ा तालुका से चुनाव हार गई। गांव की मौजूदा उप सरपंच ज्योति सोलंकी ने ऐशरा पटेल 99 वोटों से हराया है।
इसे भी पढ़े: कोलकाता नगर निगम में चला दीदी का जादू, भाजपा को फिर लगा तगड़ा झटका
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4