Guru Gobind Singh Jayanti 2022: सिख धर्म के 10वें गुरु, एक महान दार्शनिक और महान रचनाकार गुरु गोबिंद सिंह जी जयंती पर आज उनके उन अनमोल और प्रेरणादायक विचारों के बारे में आपको बताएंगे, जो जीने का मार्ग दिखाते हैं. जिन्होंने गुरु परंपरा को खत्म करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब को ही सिखों का गुरु घोषित किया. साथ ही साल 1699 में खालसा पंथ की स्थापना कर जीवन जीने के पांच सिद्धांत दिए.
गुरु गोबिंद सिंह जी ने हमेशा सत्य, प्रेम और एकता का संदेश दिया. खालसा पंथ की रक्षा के लिए उन्होंने मुगलों और उनका साथ देने वालों से कई युद्ध तक लड़ा. कहते हैं कि एक दिन सभा में उन्होंने कहा कि कौन है जो अपना शीश देने के लिए तैयार है. तो सभा से पांच युवक उठकर उनके सामने आए, जो सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार थे. उन पांचों को पंज प्यारा नाम देते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी ने वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी द फतह का नारा दिया. ऐसे ही उन्होंने कई और प्रेरणादायक विचार दिए.
Image Courtesy: Google.com
- अपने अंदर का अहंकार मिटाने के बाद ही आपको वास्तविक शांति मिल सकती है.
- ईश्वर ने हमें संसार में अच्छे कर्म करने और बुराई दूर करने के लिए जन्म दिया है.
- ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति इंसान से प्रेम करना है.
- जो कोई भी मुझे भगवान कहे, नरक में चला जाए.
- सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों को मैं पसंद करता हूं
- जब सभी तरीके विफल हो जाएं तो हाथ में तलवार उठाना सही है.
- सवा लाख ते एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं.
ये भी पढ़ें: जानिए प्रवासी भारतीय दिवस क्यों मनाया जाता है?
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती(Guru Gobind Singh Jayanti 2022) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर बधाई दी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4