आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. इसके लिए गर्ल्स अलग-अलग हेयर कट ट्राई करती हैं और इसके लिए वो दूसरों पर अच्छे दिखने वाला हेयकट करवा लेती हैं. लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि जरुरी नहीं है कि दूसरे के चेहरे पर दिखने वाला हेयर कट आपके चेहरे पर भी अच्छा लगे. ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि आपके चेहरे के हिसाब से आप पर कौन सा हेयर कट अच्छा लगेगा.
आपके फेस कट के हिसाब से आप पर कौन सा हेयरकट अच्छा लेगा, किस तरह के फेस कट वालों को कैसा हेयर कट करवाना चाहिए. आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरुरी है कि राउंड, ऑवल और स्क्वेयर फेस कट पर कैसे हेयरस्टाइल का आप चुनाव कर सकती हैं. तो चलिए आज हम आपकी इस परेशानी का सॉल्यूशन बताते हैं.
राउंड फेस कट
अगर आपका फेस कट राउंड है तो आप लॉन्ग बॉब कट, क्वीन हेयरकट, बॉब ग्रेजुएशन हेयरकट और स्टेप हेयरकट में से कोई भी हेयर कट करवा सकती हैं और आजकल लॉन्ग बॉब कट बहुत ज्यादा ट्रेंड में है तो आप इसे कैरी कर सकती हैं. राउंड शेप वालों पर ये काफी सूट करता है. बालों को कटवाते समय इस बात का ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि आप शॉल्डर से ज्यादा छोटे ना करवाएं नहीं तो आपका चेहरा बहुत ज्यादा बल्की लगेगा. शॉल्डर तक बालों की लेन्थ रखने से चिकबोन्स उभरे हुए नजर आएंगे.
स्क्वेयर शेप फेस कट
अब बात करते हैं स्क्वेयर शेप फेस कट वालों की तो वैसे तो इस फेस कट वाले लोग बहुत ही कम होते हैं ज्यादातर लोगों का फेस कट राउंड या ऑवल शेप का होता है. ऐसे में आपका फेस कट स्क्वेयर शेप में हैं तो आप बॉब क्लासिक हेयरकट, ए लाइन लॉन्ग बॉब हेयर कट, फुल फ्रिंज हेयरकट या पिक्सी हेयरकट ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा आप स्ट्रेट हेयर भी रख सकती हैं. इसके साथ ही आपको बालों की लंबाई का भी खास ध्यान रखना होगा. ऐसा हेयरकट करवाने के लिए आपको शॉल्डर से ज्यादा शॉर्ट बाल करवाने की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: Oxidized Jewellery खरीदने से पहलें इन बातों का रखें खास ध्यान….
वहीं अगर अब बात करते हैं ओवल शेप वाले फेस कट की तो आपको बता दें कि अगर आपका ओवल फेसकट है तो आप फेदर हेयर कट, पाइंट लेयर्स, मल्टी लेयर्ड के साथ लॉन्ग हेयर कट भी ट्राई कर सकती हैं. आप पर स्ट्रेट हेयरकट बहुत ज्यादा सूट नहीं करेगा लेकिन आप चाहे तो कर्ली हेयर्स रख सकती हैं.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4