Happy Bday Ravindra Jadeja: टीम इंडिया में पिछले एक दशक अगर किसी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है तो वो है रविंद्र जडेजा। गुजरात के जामनगर जिले में जडेजा का जन्म हुआ। रविंद्र जडेजा आज अपना 33वां जन्मदिन (Happy Bday Ravindra Jadeja) मना रहे है। भारतीय टीम में चाहे बात टेस्ट की हो, वनडे की या फिर टी-20 क्रिकेट की बिना जडेजा टीम का संतुलन अधूरा ही नज़र आता है। रविंद्र जडेजा ने अपनी मेहनत के दम पर क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया है। आइए जानते है उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें…
संघर्ष भरा रहा जडेजा का बचपन:
टीम इंडिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में शुमार रविंद्र जडेजा का बचपन काफी चुनौतियों भरा रहा था। उनके पिता एक निजी सुरक्षा एजेंसी में चौकीदार का काम करते थे। जडेजा का बचपन से क्रिकेट से काफी लगाव रहा है। लेकिन उनके पिता चाहते थे कि जडेजा बड़े होकर सेना में भर्ती हो, लेकिन उनकी मां का सपना था कि वो क्रिकेटर बने। तमाम चुनौतियों के बावजूद जडेजा ने अपनी मां का सपना पूरा किया। लेकिन 2005 में उनकी मां का एक दुर्घटना में निधन हो गया। वो रविंद्र जडेजा के जीवन का सबसे बड़ा झटका था। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ियों में शुमार है।
2016 को रीवा सोलंकी से शादी की:
जब जडेजा अपने क्रिकेट में ऊंचाई छू रहे थे तभी उनके जीवन में रीवा सोलंकी का साथ मिला। साल 2016 में जडेजा ने रीवा सोलंकी के साथ शादी कर ली। जून 2017 में इनको एक बेटी निध्याना जडेजा हुई। उनकी पत्नी रीवा पिछले कुछ साल पहले ही भाजपा से जुड़ी थी। जडेजा भी अपने लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर चर्चा बने रहते है। जडेजा का जामनगर में एक आलिशान घर भी है। उनको घुड़सवारी का काफी पसंद है।
जडेजा टीम इंडिया के सबसे दमदार खिलाड़ी:
रविंद्र जडेजा ने अब तक 57 टेस्ट में 2195 रन बनाए हैं और 232 विकेट लिए हैं। वे भारत की तरफ से टेस्ट में 2 हजार से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले सिर्फ 5वें खिलाड़ी हैं। जडेजा ने टेस्ट में एक शतक और 16 अर्धशतक लगाया है। इसके आलावा जडेजा ने 168 वनडे में 2411 रन बनाए है। वहीं वनडे में उनके नाम 188 विकेट है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वो टीम इंडिया के सबसे दमदार खिलाड़ी माने जाते है।
इसे भी पढ़े: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, सीरीज पर किया 1-0 से कब्जा
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4