पूरे देश में क्रिसमस काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. आम से लेकर खास तक सबने इसे अपने-अपने अंदाज में मनाया. लेकिन जिसकी क्रिसमस पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं हार्दिक और नताशा. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
एक बार फिर पिता बनने वाले हैं हार्दिक
लेकिन जिस वजह से हार्दिक और नताशा की फोटोज वायरल हो रही हैं वो वजह कुछ और ही है. दरअसल हार्दिक पांड्या ने पूरे परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में नताशा का बेबी बंप नजर आ रहा है. ऐसे में फैंस हार्दिक से पूछ रहे हैं कि क्या वो एक बार फिर से पिता बनने वाले हैं.
हालांकि अभी हार्दिक या नताशा की तरफ ऐसा कोई खुलासा नहीं किया गया है कि वो दोबारा से पैरेंट्स से बनने वाले हैं. ऐसे में अब ये सच्चाई जानने के लिए इस कपल के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. हार्दिक द्वारा शेयर की गई इन फोटोज में उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद इस शख्स के प्यार में पड़ी सुजैन खान, ऋतिक रोशन का हुआ बुरा हाल!
हार्दिक ने क्रिसमस के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी रखी. इस पार्टी में उनके परिवार समेत दोस्त भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि हार्दिक और नताशा ने पिछले साल शादी की थी. हार्दिक ने नताशा की प्रेग्नेंसी और शादी की खबर एकसाथ देकर सभी को चौंका दिया था.
जुलाई 2020 में हार्दिक और नताशा के बेटे का जन्म हुआ था. अपने बेटे का नाम उन्होंने अगस्त्य पंड्या रखा था. गौरतलब है कि हार्दिक और क्रुणाल फिलहाल क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.
ऐसी ही अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App