Hardik Pandya Watch: मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से करोड़ों रुपये की घड़ियां (Hardik Pandya Watch) कस्टम विभाग द्वारा जब्त करने खबर सामने आई थी। पहले खबर के मुताबिक घड़ियों की कीमत 5 करोड़ रूपये बताई जा रही थी। लेकिन इसके बाद अब इस पूरी घटना पर हार्दिक पांड्या ने अपनी सफाई दी है। हार्दिक पांड्या ने कहा है कि उनके बारे में गलत खबर फैलाई गई है। जबकि घड़ी की कीमत भी गलत बताई जा रही है।
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 16, 2021
घड़ी लेकर खुद कस्टम विभाग के पास गया: हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घड़ी की खबर आग की तरह फ़ैल गई। मामले को बढ़ता देख खुद पांड्या ने सोशल मीडिया पर बाकयदा एक पूरा स्टेटमेंट जारी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि ”15 नवंबर की सुबह दुबई से मुंबई पहुंचने पर ‘मैं खुद कस्टम ड्यूटी चुकाने एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया था।’
उन्होंने कहा, मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दी जा रही है। मैंने खुद सारे सामान की जानकारी एयरपोर्ट पर मौजूद कस्टम अधिकारियों को उपलब्ध कराई थी। कस्टम विभाग ने मुझसे सामान से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं। वो फिलहाल सही ड्यूटी का मूल्यांकन कर रहे हैं। मैं लाए गए सामान की सभी ड्यूटी चुकाने को भी तैयार हूं। साथ ही सोशल मीडिया पर घड़ी की कीमत 5 करोड़ बताई गई है जो गलत है, घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। मैं भारत की सभी एजेंसियों और कानून का सम्मान करता हूँ। कस्टम विभाग ने मुझे सहयोग किया है और मैं पूरा भी इस मामले में पूरा सहयोग करूँगा।
पांड्या को है महंगी घड़ियों का शौक:
बता दें हार्दिक पांड्या अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी काफी जाने जाते है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग लुक के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करते है। पांड्या को महंगी चीज़ों का काफी शौक है। जिसमें घड़ियों को भी शामिल रखते है। पांड्या पहले भी करोड़ों रूपये की घड़ी पहने नज़र आ चुके है। आईपीएल से पांड्या की किस्मत चमकी है। वो बहुत ही साधारण परिवार से आते है। लेकिन आईपीएल के बाद इंडियन क्रिकेट में जगह मिलने के बाद विज्ञापनों से उनको मोटी कमाई होने लग चुकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी महंगी घड़ियों के मामले में हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी फंस चुके है। क्रुणाल भी ऐसे ही मंहगी घड़ियों को लेखा-जोखा कस्टम विभाग को नहीं दे पाए थे। उन्होंने भी लाखों रुपयों की घड़ियों की जानकारी कस्टम विभाग के साथ साझा नहीं की थी जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया।
इसे भी पढ़े: मिस्र में फैला बिच्छुओं का आतंक, बिच्छुओं के हमले से 500 से ज्यादा लोग घायल
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4