Heartbreak Accident Hyderabad: हैदराबाद में सोमवार को एक दिलदहला देने वाला हादसा देखने को मिला। अक्सर सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा देते है। लेकिन हैदराबाद में हुए इस दर्दनाक हादसे (Heartbreak Accident Hyderabad) में पिता ने ही गलती से अपने चार साल के मासूम बेटे पर कार चढ़ा दी। जब पिता को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने जल्दबाज़ी में अपने बेटे को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह दर्दनाक हादसा हैदराबाद के अल्बी नगर का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाड़ी बैक करते समय गलती से आ गया बच्चा कार के नीचे:
बता दें रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना अल्बी नगर पुलिस थाने की बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब सात्विक नाम का यह बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। अल्बी नगर के मंसूराबाद कॉस्मोपॉलिटन कॉलोनी में मासूम बच्चे का पिता चौकीदार का काम करता था। वह अपार्टमेंट के बाहर कार को बैक कर रहा था, तभी अचानक बच्चा कार के नीचे आ गया। जब उसके पिता को इस बड़ी गलती का अहसास हुआ तो वहां फ़ौरन बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
रविवार की सुबह की है घटना:
बता दें यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह का बताया जा रहा है। लक्ष्मण नाम के इस शख्स ने जब कार बैक की तो उनका बेटा सात्विक जो वहीं खेल रहा था और भागकर कार की तरफ आ गया। इससे कार के नीचे आने से बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह शख्स चौकीदारी का काम करता था, जिसने बिना पीछे देखें कार को रिवर्स कर दी। इससे बच्चे की कार के नीचे आने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: आज भी जंजीरों में कैद है ये पेड़, 123 साल पहले अंग्रेजी अफसर ने पेड़ को कराया था गिरफ्तार
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4