महाराष्ट्र और गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) से तबाही मची हुई है. चक्रवाती तूफान गुलाब और शाहीन को लेकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
खासकर समुद्री तट वाले इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. समुद्र में मछुआरों को न जाने की सलाह दी गई है तो वहीं इंडियन कोस्ट गार्ड भी पूरी तरह तैयार है.
#HeavyRains @IndiaCoastGuard 🚢 advising fishing 🚣 at #sea to return Harbour due bad #weather off Gujarat coast under influence of cyclonic built up
Messages relayed thro shore based Radar Stns
ICG DHQs at Porbandar, Okha & all CG Stns in #Gujarat on high alert & on standby pic.twitter.com/YbxekLILTN
— PRO Defence Gujarat (@DefencePRO_Guj) September 29, 2021
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और मध्य कोंकण समेत कई इलाकों में इतनी बारिश हुई कि सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं हैं. महाराष्ट्र में बारिश (Heavy Rain) और आपादाओं से इतना बुरा हाल हो चुका है कि सितंबर के महीने में ही 71 लोगों की मौत हो चुकी है.
Image Courtesy: Google.com
महाराष्ट्र में आपदा का ये जानेलवा रूप देखने को मिल रहा है कि सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं, लोग बड़ी मुश्किल से आवाजाही कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात और महाराष्ट्र में ‘शाहीन’ तूफान मचाएगा तबाही, IMD ने जारी किया अलर्ट
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
इधर गुजरात की बात करें तो कई इलाकों में तो बारिश ने बुरा हाल कर दिया है. बीत दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर गुजरात के कई इलाकें जलमग्न हैं. खासकर भरूच जिले की बात करें तो यहां बारिश (Heavy Rain) से ऐसा लगता है मानो लोगों को जनजीवन ठप हो गया है. कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश की वजह से घरों और झुग्गियों में पानी भर गया. लोग घुटनों तक पानी में होकर चलने को मजबूर हैं.
भादर1 बांध ओवरफ्लो
सौराष्ट्र का राजकोट जिले में हालत ये है कि भादर-1 बांध पूरी तरह से ओवरफ्लो हो रहा है. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक साल में बांध दो-दो बार ओवरफ्लो हो रहा हो. बांध ओरवफ्लो होने की वजह से उन इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है.
भावनगर में बारिश से सड़कें जलमग्न
इसके अलावा भावनगर जिले का एक गांव तो पूरी तरह जलमग्न हो गया है. पंचलतवाड़ा गांव में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही हालत कमोबेश देश के कई हिस्सों की है.
बारिश से बुरा हाल
पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश (Heavy Rain) की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि गुलाब के बाद शाहीन तूफान से और तबाही मचने की आशंका है. हालांकि प्रशासन की ओर से एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4