Heavy Rain in India: मानसून के जाने के बाद एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain in India) का दौर शुरू हो चुका है। केरल के कई जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। यहां इस चक्रवाती तूफ़ान में करीब 20 लोगों की मौत की खबर है। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें केरल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल है। कई राज्यों में हल्की तो कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
केरल में बारिश से मचा हाहाकार!
बता दें केरल में शनिवार से बेहिसाब बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इससे कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई है। अकेले कोट्टायम में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव में जुटी हैं। राहत कार्य में तीनों सेनाओं की मदद ली जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने केरल के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
केरल में बाढ़ से हुआ भयावह मंज़र:
बता दें केरल में 2018 और 2019 के बाद इस बार फिर बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। केरल के ज्यादातर जगहों से तबाही के मंजर की तस्वीरें सामने आ रही है। भारतीय मौसम विभाग ने केरल में 20 अक्टूबर को फिर भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां अकेले 13 शव कोट्टायम और 9 इडुक्की जिले से मिले। यहां 15 अक्टूबर से बारिश का दौर चल रहा है।
उत्तराखंड में एसडीआरएफ की टीम अलर्ट:
केरल के बाढ़ अब भारी बारिश का खतरा उत्तराखंड पर मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अगले दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए सरकार ने तुरंत प्रभाव से चार धाम यात्रा को रोका गया है। वहीं इस दौरान लैंडस्लाइड का खतरा भी मंडराने लगा है। इसको देखते हुए सरकार ने प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश की चेतावनी के बाद बद्रीनाथ धाम जाने वाले सभी यात्रियों को रोका जा रहा है।
ये भी पढ़ें: देश पर फिर मंडरा रहा चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्यों में तूफ़ान मचा सकता है भारी तबाही
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4