देश में अभी महामारी के अलावा एक और मुसीबत आ पड़ी है, यह मुसीबाट है पहाड़ी इलाको में लगातार बारिश। कई जगह मौसम इतना खराब हो रहा है की बादल फट रहे है। जिससे वहाँ रहने वाले लोगो पर अब जान का खतरा बन चुका है। ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भी बादल फटने की घटना हुई है। लगातार बरस रही बारिश से इस इलाके में तबाही मची हुई है।
मंगलवार रात से कांगड़ा में रेसक्यू ऑपरेशन चल रहा है। NDRF की टीम लोगो की मदद करने के लिए जुटी हुई है। लेकिन अभी रेसक्यू टीम को लोगो की लाशे भी बरामत हो रही है। अब तक NDRF की टीम को 6 लाशे मिली है। इन लाशों में एक मृतदेह पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह का भी है। टीम को मनमीत सिंह का शव कांगड़ा के कारेरी लेक इलाके से मिला है।
यहाँ पढे: कुदरत ने बरपाया कहर, कहीं आकाशीय बिजली गिरी तो कहीं बादल फटा
Body of Punjabi singer Manmeet Singh recovered from Kareri lake area in Kangra district. Details awaited: SSP Kangra Vimukt Ranjan#HimachalPradesh
— ANI (@ANI) July 13, 2021
कौन थे मनमीत सिंह?
मनमीत सिंह एक पंजाबी सिंगर थे, जो अपने सूफी गानो के लिए जाने जाते थे। वह पंजाब के अमृतसर के रहनेवाले थे। उनकी और उनके भाई की जोड़ी सेंट ब्रदर्स के नाम से मशहूर थी। इस जोड़ी ने देश के अलावा विदेशो में भी अपनी सूफी आवाज़ का जादू बिखेरा था।
कैसे हुई मृत्यु?
मनमीत अपने भाई और 4 अन्य लोगो के साथ हिमाचल के धर्मशाला में घूमने के लिए आए थे। वह रविवार को कांगड़ा की कारेरी झील पर घूमने के लिए गए।
कहा जा रहा है की वहीं पर मनमीत का पैर फिसल गया और वह कारेरी झील में गिर गए। वहीं से वह बह गए और लापता हो गए। जिसके बाद सोमवार को उनके लापता होने की फरियाद लिखी गई थी। बाद में मंगलवार को चले रेसक्यू ऑपरेशन में उनकी लाश मिली है। अंतिमविधि के लिए उनके मृतदेह को अमृतसर भेज दिया गया है।
देखे वीडियो: ऐसे होगा जम्मू और कश्मीर में परिसीमन
Nine persons died and 8 others are missing due to flash flood in Himachal Pradesh in the last two days. 142 roads are blocked in the state, as per the data provided by State Revenue Department and State Disaster Management Authority
— ANI (@ANI) July 13, 2021
अन्य कई लोगो की मृत्यु
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को आई बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लापता है। राज्य के राजस्व विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बताए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 142 सड़कें टूटी हुई हैं।
अचानक से आई इस बाढ़ से काफी मालहानी और जानहानी हुई है। कई लोग लापता है, कई सड़के टूटी हुई है। जिसकी वजह से आवागमन में तकलीफ हो रही है। कई प्रवासी भी सड़के टूटने के कारण यहाँ फंसे हुए है।
यहाँ पढे: UP में आतंकी साजिश!
Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur conducts an aerial survey in areas affected by flash floods in Kangra
"A woman died and nine others are missing. Govt will provide homes to those who have lost their houses. Rs 4 lakh will be provided to kin of the deceased," he says. pic.twitter.com/SiEzCiVH13
— ANI (@ANI) July 13, 2021
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किया सर्वेक्षण
इस भयावह बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंनेआश्वासन दिया कि राज्य सरकार बाढ़ से सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए लोगो की मदद करेगी।
यहाँ पढ़ें: पंजाब, उत्तराखंड के बाद केजरीवाल ने गोवा में भी किया फ्री बिजली का वादा
मंगलवार को दिए अपने बयान में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा, “सोमवार को भारी बारिश के दौरान बोह का एक गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ। मुझे यह जानकर दुख हुआ कि इस भूस्खलन में एक महिला की जान चली गई। नौ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। हम उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”
अभी भी NDRF की टीम के द्वारा रेसक्यू ऑपरेशन चालू है।
अधिक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4