होली(Holi) और होलिका दहन(Holika Dahan 2022) की सही तारीख और शुभ मुहूर्त को लेकर लोगों के मन में कंफ्यूजन की स्थिति बनी रहती है. हालांकि ये स्पष्ट होता है कि होलिका दहन के अगले दिन होली का त्यौहार(Holi Festival) मनाया जाएगा. इस बार होलिका दहन 17 मार्च को और होली 18 मार्च को है. अब कई लोग ये जानना चाहते हैं कि होलिका दहन(Holika Dahan) के लिए 17 मार्च को कितने बजे का समय शुभ रहेगा.
भद्रा नक्षत्र में न करें होलिका दहन
हिंदू(Hindu) धर्म में किसी भी काम के लिए शुभ मुहूर्त बेहद जरूरी है. ऐसे में होलिका दहन(Holika Dahan 2022) का शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी है. होलिका दहन के लिए भद्रा नक्षत्र का खास ख्याल रखा जाता है. इस बार भद्रा नक्षत्र देर रात तक है लेकिन चूंकि पूंछ काल में भद्रा का प्रभाव कम हो जाता है इसलिए रात 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक आप होलिका दहन कर सकते हैं.
Image Courtesy: Google.com
ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
हालांकि कई लोग भद्रा नक्षत्र में होलिका दहन(Holika Dahan 2022) नहीं करना चाहते, क्योंकि भद्रा नक्षत्र शुभ नहीं माना जाता. ऐसे में 17 मार्च की रात 1 बजकर 12 मिनट के बाद भद्रा नक्षत्र खत्म होगा तो आप होलिका दहन कर सकते हैं. मतलब अगर आपको शुभ मुहूर्त में होलिका दहन करना है तो देर रात तक जागना होगा. इसके अलावा जहां तक होली(Holi) का सवाल है तो वह फाल्गुन पूर्णिमा तिथि के अगले दिन मनाई जाती है.
ये भी पढ़ें: 10 मार्च से अगले 8 दिनों तक न करें कोई शुभ कार्य, जानें क्या है होलाष्टक से जुड़ी मान्यता
अभिजीत मुहूर्त में खेलें होली
17 मार्च को दोपहर 1 बजकर 29 मिनट से 18 मार्च की दोपहर 12 बजकर 47 मिनट तक फाल्गुन महीने(Falgun Month) की पूर्णिमा तिथि है. हालांकि होली के दिन भी अभिजीत मुहूर्त का खास ख्याल रखा जाता है. कहते हैं कि रंगों के इस त्यौहार की शुरुआत अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो साल अच्छा गुजरता है, व्यक्ति को आने वाले साल में हर तरह की खुशियां मिलती है. इस बार के होली के लिए अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक का है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4