बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की शादी को लेकर बीते काफी दिनों से सुर्खियों बनी हुई थी. अब 9 दिसंबर को कपल शादी के बंधन में बंध चुका है. ऐसे में अब कपल के हनीमून को लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरु हो गई है. फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि विक्की और कैटरीना हनीमून के लिए कहां जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कपल हनीमून के लिए यूरोप जा सकता है.
पूरे उपमहाद्वीप को विजिट करेगा कपल
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये भी कहा जा रहा है कि यूरोप के अलावा विक्की और कैटरीना (Vicky-Katrina ) पूरा उप-महाद्वीप विजिट करेंगे. हर जगह पर कपल थोड़ा-थोड़ा समय बिताएगा. वहीं ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि कपल की ये छुट्टियां पूरे दो महीने तक चल सकती हैं. हालांकि इससे पहले दोनों अपने बचे हुए कामों को निपटाएंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तरह के हनीमून की प्लानिंग विक्की कौशल ने की है. इसका आइडिया उन्हें जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और चांदनी जैसी फिल्मों से आया है. बॉलीवुड फिल्मों की इस थीम को रिक्रिएट करने का विक्की का हमेशा से सपना रहा है. आपको बता दें कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कपल दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था लेकिन कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी.
ये भी पढ़ें: वेंडिग प्लेस से रवाना हुए कैटरीना कैफ विक्की कौशल शादी के बाद दिखा कपल का पहला लुक
वहीं अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उनकी फोटोज भी सामने आ चुकी हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी शादी पूरी तरह से सीक्रेट रखा और किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया था. हालांकि मीडिया में दोनों की शादी को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थी.
अब कपल की शादी के बाद उनके फैंस काफी खुश हैं और उनकी फोटोज पर जमकर अपना प्यार लुटा रहा हैं. साथ ही कपल के हनीमून डेस्टिनेशन को लेकर भी फैंस भी एक्साइटमेंट बनी हुई है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4