लिटिल रण ऑफ कच्छ के रण सरोवर में बदलने के यूं तो कई फायदे जयसुख भाई पटेल ने हमें बताए लेकिन यहां की एक सबसे बड़ी जो खासियत है वो है यहां का तापमान. जो इस जगह को ऑलिव फार्मिंग के लिए परफेक्ट बनाता है. जयसुख भाई पटेल कहते हैं कि यहां 24 घंटे में तापमान में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है जिस वजह से यहां ऑलिव की खेती अच्छी होगी.
ये भी पढ़ें: क्या है Rann Sarovar की विशेषताएं? जयसुख भाई पटेल से जानिए
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4