ICC ODI Ranking: आईसीसी ने मंगलवार को वनडे और टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज़ डेविड मलान ने कब्ज़ा जमाया है। इससे पहले भी पहले स्थान पर मलान ही थे। वहीं इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के डेविड मलान (888 अंक), ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद के कप्तान एरॉन फिंच (830 अंक), पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (828 अंक) और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे (774 अंक) से पीछे हैं।
🔺 After entering the top 10 last week, @windiescricket opener Evin Lewis moves up a spot on the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Batting Rankings. pic.twitter.com/TugCjFugmb
— ICC (@ICC) July 7, 2021
वनडे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव:
अगर बात करें आईसीसी वनडे की ताज़ा रैंकिंग की तो उसमें बाबर आज़म पहले स्थान पर है। उसके बाद कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 865 अंको के साथ वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। बाबर आज़म ने पिछले कुछ सैलून में बहुत ही अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखाया है। टॉप पांच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी कप्तान कोहली और रोहित शर्मा स्थान बनाये रखने में कामयाब हुए है।
📈 @ChrisWoakes makes a charge in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Bowling Rankings, with the @EnglandCricket quick jumping to No.3.
Full rankings ➡️ https://t.co/tHR5rK3ru7 pic.twitter.com/LazEtSmQHB
— ICC (@ICC) July 7, 2021
विराट ने बरकरार रखा अपना स्थान:
वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 737 अंको के साथ पहले, बांग्लादेश के मेहदी हसन 713 अंको के साथ दूसरे और क्रिस वोक्स 711 अंको के साथ तीसरे नंबर पर हैं शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल हैं। और वह भी एक पायदान खिसककर छठे नंबर पर पहुंच गये हैं।
करियर बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे क्रिस वोक्स:
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज डेविड विली और टॉम कर्रन को भी ताजा रैंकिंग अपडेट में फायदा हुआ है। विली 13 पायदान की छलांग से 37वें और कुरान 20 पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर हैं।
T20 के टॉप 5 बल्लेबाज़:
डेविड मलान (888 अंक)
आरोन फिंच (830 अंक)
बाबर आजम (828 अंक)
डेवोन कॉन्वे (774 अंक)
विराट कोहली (762 अंक)
वनडे के टॉप 5 ऑलराउंडर:
शाकिब अल हसन (387)
मोहम्मद नाबी (294)
क्रिस वोक्स (290)
बेन स्टोक्स (286)
रशीद खान (270)
यहाँ पढ़ें: मोदी मंत्रीमण्डल में 43 मंत्री लेंगें शपथ, गुजरात के 3 नए सांसद होंगें कैबिनेट में शामिल!
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4