भारतीय महिला क्रिकेट टीम(Indian’s Women Cricket Team) ने न्यूजीलैंड के माउंट माउनगुई में खेले गए वनडे में पाकिस्तान को 137 रनों पर समेट दिया. महिला वर्ल्ड कप(ICC Women World Cup 2022) के इस मैच में भारतीय टीम की जीत की राह इतनी आसान नहीं थी क्योंकि शुरुआती दौर में ही टीम इंडिया को झटका लगा चुका था लेकिन शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने 52 रनों की शानदार पारी खेली.
टीम इंडिया ने 245 का दिया था लक्ष्य
जबकि दीप्ति शर्मा भी 40 रन बनाकर आउट हो गईं, उसके बाद मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष भी इस मैच में नहीं चल पाई. एक वक्त ऐसा भी था जब टीम इंडिया 6 विकेट खोकर सिर्फ 114 रन बना सकी थी. इसके बाद स्नेहा राणा(Sneha Rana) और पूजा वस्त्राकार (Puja Vastrakar) ने शानदार पारी खेली. इन दोनों की जोड़ी ने भारतीय टीम का स्कोर 224 पहुंचा दिया.
Image Courtesy: Google.com
पूजा वस्त्राकार और स्नेहा राणा ने दिखाया शानदार खेल
खराब शुरुआत के बाद भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने एक ठीक-ठाक स्कोर रखा था, जिसे चैलेंज करने उतरी पाकिस्तानी टीम(Pakistani Women Team) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 140 का स्कोर भी पार नहीं करने दिया बल्कि 137 पर ही पूरी टीम को ढेर कर दिया. पूजा वस्त्रकार को प्लेयर ऑफ द मैच(Player Of The Match) चुना गया है. इस शानदार जीत में जितनी भूमिका स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana), पूजा वस्त्रकार और स्नेहा राणा जैसे बल्लेबाजों ने निभाई उतनी ही भूमिका गेंदबाजों ने भी निभाई.
Image Courtesy: Google.com
ये भी पढ़ें: Virat Kohli को टीम इंडिया ने दिया Guard Of Honour, मोहाली का मैच कोहली के लिए इस वजह से है खास
गायकवाड़ के आगे पाकिस्तानी टीम पस्त
स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़(Rajeshwari Gaykwad) ने 31 रन देकर 4 विकेट झटके, उनके अलावा झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami) ने 2, स्नेहा राणा ने 2, मेघना सिंह ने 1 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया. कुल मिलाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की बॉलिंग के आगे पूरी पाकिस्तान टीम पस्त दिखी. पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ सिदरा अमीन ने संघर्ष करते हुए 30 रन की पारी खेली, बाकी कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. यही वजह रही है कि पाकिस्तान को 107 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. महिला क्रिकेट वर्ल्ड(women world cup) कप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार चौथी जीत है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4