PIB: गुजरात के एक हीरा कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी (Income Tax Raid ) की है, जिसमें करोड़ों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर से आयकर विभाग की छापेमारी (Income Tax Raid) शुरू हुई थी जो अभी भी जारी है.
जिस हीरा कारोबारी के यहां छापेमारी (Income Tax Raid) की गई है उसका टाइल्स का भी कारोबार है. गुजरात के कई शहरों सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर के अलावा महाराष्ट्र के मुंबई स्थित कुल 23 जगहों पर आयकर विभाग ने तलाशी और जब्ती अभियान चलाया.
Image Courtesy: Google.com
करोड़ों के बेहिसाब आय की मिली जानकारी
तलाशी के दौरान भारी मात्रा में बेहिसाब डाटा भी जब्त किए गए हैं. जिसमें बीते पांच साल के लिए बेहिसाब खरीद, बेहिसाब बिक्री और बेहिसाब नकदी रखना भी शामिल है. छापेमारी के दौरान ये जानकारी सामने आई कि 95 करोड़ से ज्यादा के हीरा स्क्रैप की बिक्री नकदी में की गई है. वहीं रियल स्टेट के सौदो में भी 80 करोड़ रुपये के बेहिसाबी लेन-देन की जानकारी सामने आई, जबकि टाइल्स से जुड़े कारोबार में 81 करोड़ रुपये की बेहिसाबी आय हुई.
ये भी पढ़ें: ICG ने समुद्र किनारे प्रतिबंधित समुद्री प्रजाति के 200 बोरे किए जप्त
तलाशी अभियान के दौरान 1.95 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं. साथ ही 10.98 करोड़ रुपये के बराबर के 8900 कैरेट के बेहिसाबी हीरों के स्टॉक की जानकारी मिली है. इसके अलावा कई ऐसे लॉकर की भी पहचान की गई है और उन्हें निगरानी में रखा गया है, अभी भी तलाशी अभियान जारी है.
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4