IND vs NZ 1st T20 Live: टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ओस का फैक्टर देखने को मिलेगा। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। रोहित शर्मा टी-20 के नियमित कप्तान के तौर पर पहली बार टॉस करने मैदान पर उतरे है। वहीं हेड कोच की भूमिका में राहुल द्रविड़ का यह पहला मैच है। खबर लिखने (IND vs NZ 1st T20 Live:) तक कीवी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 10 ओवर के बाद 65 रन बना लिए है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 टी20 मुकाबले:
अगर दोनों टीमों के पहले के मैचों की बात करें तो अभी तक कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें 9 मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 8 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। जयपुर में 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर रन खूब बनते है।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का अय्यर को मिला बड़ा इनाम:
टीम इंडिया ने पहले मैच में आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल किया है। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसा तय माना जा रहा था कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जल्द ही मौका मिलेगा। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली। इस बार आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। अभी उनको पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए और इंतज़ार करना पड़ेगा।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
इसे भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या से जब्त हुई 5 करोड़ की 2 घड़ियां
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4