IND vs NZ 2021: टी-20 विश्वकप 2021 की उपविजेता न्यूजीलैंड बुधवार से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज (IND vs NZ 2021) का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। विश्वकप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद कीवी टीम सीधे दुबई से जयपुर पहुंची। मंगलवार सुबह न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम का एलान किया। इसमें टीम के कप्तान केन विलियमसन टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया है। उनकी जगह कप्तानी का जिम्मा तेज़ गेंदबाज़ टीम साउथी पर होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विलियमसन को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टी-20 सीरीज से आराम दिया है।
जबरदस्त फॉर्म में न्यूजीलैंड:
बता दें टी-20 विश्वकप 2021 के फाइनल तक का सफर करने वाली कीवी टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है। स्पिन गेंदबाज़ों के लिए मददगार दुबई, शारजाह और अबू धाबी के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। हालांकि टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हार गई लेकिन इससे पहले सुपर12 के मुकाबले में कीवी टीम ने भारत पर दमदार जीत दर्ज की थी। अब इन तीन मैचों की सीरीज में भी न्यूजीलैंड की टीम से फैंस को बड़ी उम्मीद है। लेकिन कप्तान केन विलियमसन के ना होने से टीम के प्रदर्शन पर कुछ फर्क जरूर पड़ेगा।
भारत लेगा विश्वकप में मिली हार का बदला:
गौरतलब है कि भारतीय टीम के विश्वकप से बाहर होने के पीछे कीवी टीम से मिली हार को माना जा रहा है। इस हार से टीम इंडिया अंक तालिका में काफी पिछड़ गई थी। इसके बाद लगातार तीन जीत के बावजूद टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। अब इस हार का बदला टीम इंडिया इस सीरीज में लेना चाहेगी। पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जाएगा। टीम इंडिया बिना विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और बुमराह के इस सीरीज में उतरेगी। टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा पर बल्लेबाज़ी का सारा दारोमदार रहने वाला है।
इस प्रकार होगी भारतीय टी20 टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या से जब्त हुई 5 करोड़ की 2 घड़ियां
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4