IND vs NZ 2nd T20: रांची के मैदान पर शुक्रवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच (IND vs NZ 2nd T20) खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा ज़माने का प्रयास करेगी। वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम पहले मैच में मिली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। बता दें पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों के बीच रहती है कड़ी टक्कर:
टी20 के इतिहास की बता करें तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। पहले मैच में भी बिना कप्तान विलियमसन ने कीवी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले हुए हैं। जिसमें दोनों टीमों 9-9 मैच में जीत दर्ज की है। इससे पहले इसी साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली टेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।
मैदान पर नज़र आ सकते है महेंद्र सिंह धोनी:
बता दें रांची टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का होमग्राउंड है। ऐसे में आज के मैच में स्टेडियम में एक बार फिर धोनी की झलक देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए आज का मैच देखने धोनी के स्टेडियम में आने की पूरी उम्मीद है। गौरतलब है कि एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया था।
भारत की संभावित टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, आवेश खान।
न्यूजीलैंड की संभावित टीम:
मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन, रचिन रवींद्र।
इसे भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या से जब्त हुई 5 करोड़ की 2 घड़ियां
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4