IND vs NZ 3rd T20: तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 से कब्ज़ा जमा लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स (IND vs NZ 3rd T20) के मैदान पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 73 रनों से हराया। इसके साथ ही भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया हैं। टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ और अक्षर पटेल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
पावरप्ले में रोहित शर्मा की धाकड़ बल्लेबाज़ी:
बता दें भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 184 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 17.2 ओवर में 111 रन पर ढेर कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 31 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इशान किशन के साथ मिलकर पावरप्ले में 69 रन जोड़े। जिक्से बदौलत टीम इंडिया एक विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 50 रन बनाए। जिसकी बदौलत कीवी टीम बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी।
रोहित शर्मा और अक्षर पटेल के बदौलत मिली जीत:
इस मैच में दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। बल्लेबाज़ी में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का चुना गया है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में तीन मैचों में 159 रन बनाए हैं। जिसके लिए रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया है। वहीं गेंदबाज़ी में अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी के जाल में कीवी बल्लेबाज़ों को फंसाया। जिसकी बदौलत अक्षर पटेल को मैच ऑफ द मैच चुना गया है। अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए हैं।
मार्टिन गुप्टिल ने दिखाया दम:
इस मैच में कीवी बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से एक मात्र बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल थे जिन्होंने अपना दम दिखाया। गुप्टिल ने 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते देख उनका धैर्य भी जबाब दे गया। और मार्टिन गुप्टिल सीमा रेखा पर कैच आउट हो गए। इस मैच में आठ कीवी बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
इसे भी पढ़े: रोहित-राहुल की धाकड़ बल्लेबाजी से जीता भारत, पहले ही मैच में हर्षल पटेल ने किया कमाल
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4