IND vs NZ T20: भारतीय टीम ने विश्वकप में कीवी टीम से मिली हार का हिसाब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चुकता कर दिया। पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक मैच (IND vs NZ T20) में न्यूजीलैंड 5 विकेट से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने आसानी से पूरा किया। रोहित शर्मा का टी-20 के नियमित कप्तान के तौर पर यह पहला मुकाबला था। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आठ साल बाद हुए मैच से राजस्थान के लोगों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला।
सूर्यकुमार ने तोड़ा कीवी टीम का अभिमान:
इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाज़ी काफी शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार मात्र 40 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। मैच के अंत में ऋषभ पंत ने 17 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
आर.अश्विन को समझने में चकमा खा गए कीवी बल्लेबाज़:
टीम इंडिया ने इस बार विश्वकप वाली गलती नहीं की। विश्वकप में आर.अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर को छोड़कर आईपीएल के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया गया था। लेकिन अब टीम का कप्तान और कोच बदल गए है। टीम इंडिया ने आर.अश्विन के अनुभव का पूरा फायदा उठाया। जब कीवी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई कर रहे थे, तब अश्विन की स्पिन के आगे कीवी बल्लेबाज़ों ने घुटने टेक दिए। आश्विन ने अपने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 23 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।
गुप्टिल और चैपमेन ने खेली बड़ी पारी:
न्यूजीलैंड की टीम भले ही पहले मुकाबले में हार गई होगी। लेकिन कीवी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही ओवर में मिचेल का बड़ा विकेट गिरने के बावजूद टीम का साहस देखने लायक था। मार्क चैपमेन और गुप्टिल ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मिलकर दूर विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। मार्टिन गुप्टिल ने 70 रनों और चैपमेन ने 63 रनों की पारी खेली। इन दोनों की बदौलत टीम ने 160 का स्कोर पार किया। अगर अंतिम समय में दूसरे कीवी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन करते तो मैच का परिणाम अलग हो सकता था।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।
इसे भी पढ़े: मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या से जब्त हुई 5 करोड़ की 2 घड़ियां
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4