IND vs SA 1st Test: भारत ने रविवार से अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज किया है। सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट के पहले दिन (IND vs SA 1st Test) भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल के शानदार शतक और मयंक अग्रवाल के 60 रनों की मदद से भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए है। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर फैंस को निराश किया है।
Stumps on Day 1 of the 1st Test.
A brilliant ton from @klrahul11 as #TeamIndia end the first day on 272/3.
Scorecard – https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/WwXgVoZd9B
— BCCI (@BCCI) December 26, 2021
राहुल ने जड़ा टेस्ट करियर का सातवां शतक:
केएल राहुल ने इस टेस्ट में शतक बनाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है। साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले राहुल टीम इंडिया के दूसरे ओपनर बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले सिर्फ टीम इंडिया के लिए वसीम जाफर यह कारनामा कर चुके है। इसके अलावा सेंचुरियन में शतक बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे विदेशी बल्लेबाज हैं। सेंचुरियन के मैदान पर राहुल से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल इस मैदान पर शतक जड़ पाए है। राहुल ने अपने इन सात शतक में से 6 विदेशी पिचों पर लगाए है।
एनगिडी की घातक गेंदबाजी:
अफ्रीका के इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के सामने लुंगी एनगिडी बड़ी चुनौती नज़र आए। पहले दिन मिली तीनों सफलता एनगिडी के खाते में ही गई। एनगिडी ने टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाला। उन्होंने मयंक अग्रवाल, कप्तान कोहली और पुजारा को आउट किया। वहीं केएल राहुल को भी एनगिडी ने कई बार परेशानी में डाला। हालांकि एनगिडी राहुल का विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए।
विराट कोहली- पुजारा ने फिर किया निराश:
इस मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर विराट कोहली की बल्लेबाज़ी पर टिकी थी। लेकिन विराट कोहली अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 35 रनों के स्कोर पर एनगिडी का शिकार बन गए। विराट पिछले दो साल से अब तक टेस्ट में एक भी शतक नहीं जड़ पाए है। अब टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाना विराट के लिए और मुश्किल भरा काम रहने वाला है। वहीं चेतेश्वेर पुजारा तो इस पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
इसे भी पढ़े: स्टंप की गिल्लियों की राख के लिए आमने-सामने होती इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, जानिए पूरी कहानी
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4