IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में भी अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। केएल राहुल पहली बार वनडे टीम की कप्तानी कर रहे थे। इसके साथ ही राहुल ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन गए, जो अपनी कप्तानी में शुरुआती तीनों मैच हारे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वनडे में भारत को क्लीन स्वीप किया है।
भारत के इन कप्तानों के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड:
बता दें यह भारत के क्रिकेट इतिहास में पहला मौका था, जब किसी भी कप्तान ने अपनी कप्तानी में शुरूआती तीन मैच गंवाए है। इससे पहले भारत के 4 ऐसे कप्तान थे, जिन्हें अपनी कप्तानी में शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसमें अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और मोहम्मद अजहरूद्दीन का नाम शामिल है।
सीरीज हार के बाद कोच द्रविड़ ने कही ये बात!
टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की करारी हार के बाद कहा कि यह सीरीज भारत के लिए आखें खोलने वाली रही है। इसके साथ द्रविड़ ने कहा कि इस दौरान टीम में कई अहम खिलाड़ियों की कमी खली। रोहित और जडेजा जैसे खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं और इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
हार पर टीम के कप्तान केएल राहुल का बड़ा बयान:
टीम इंडिया की टेस्ट के बाद वनडे में इस करारी हार पर टीम के नए कप्तान राहुल ने कहा कि ‘हमारे शॉट का चुनाव कुछ गलत था। इसके साथ बॉलिंग में भी हमारे गेंदबाज़ निरंतरता के साथ सही स्थान पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। इससे विपक्षी टीम को फायदा मिला। वनडे सीरीज में हम लगातार वही गलतियां दोहराते रहे।’
इसे भी पढ़े: टीम इंडिया ने ढहाया अफ्रीका का सबसे मजबूत किला, सेंचुरियन टेस्ट में 113 रनों से जीता भारत
अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:- OTT INDIA App
Android: http://bit.ly/3ajxBk4